ACB caught woman inspector, sub-inspector: एसीबी की टीम ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और मुंगेली जिले में छापेमारी की। रायगढ़ में नापतौल विभाग में पदस्थ एक महिला इंस्पेक्टर को 8 हजार नकद के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। महिला इंस्पेक्टर ने पेट्रोल पंप संचालक से 20 हजार की मांग की थी। शिकायत के बाद एसीबी ने उन्हें ट्रैप कर लिया।
वहीं, मुंगेली में एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर और उसके सहयोगी मेडिकल संचालक को 10 हजार नकद के साथ रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी सब इंस्पेक्टर ने पीड़ित से बड़ी धारा लगने से बचाने के लिए 15000 रुपए मांगे थे।
पहला मामला- रायगढ़ में नोजल स्टेपिंग वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत
दरअसल, टेंडा नवापारा के पेट्रोल पंप संचालक अंकित अग्रवाल नोजल स्टेपिंग वेरिफिकेशन के लिए गए थे। इस दौरान महिला इंस्पेक्टर ने 20 हजार की मांग की। इसमें पहली किस्त में 10 हजार लिए जा चुके थे, लेकिन दूसरी किस्त में 2 हजार कम करके 8 हजार मांगे गए। रिश्वत के साथ पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर का नाम ओलीभा किस्पोट्टा है।
ओलीभा किस्पोट्टा का ऑफिस एसईसीएल रोड पर मरीन ड्राइव के पास नापतौल विभाग में है। यहां एसीबी ने छापा मारा। महिला इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।
इससे पहले रायगढ़ में भी छापेमारी की गई थी
बता दें कि कुछ समय पहले धरमजयगढ़ में डिप्टी रेंजर मिलन भगत, किरोड़ीमल नगर में सीएमओ रामायण पांडे, खरसिया के खम्हार में हायर सेकेंडरी स्कूल क्लर्क, खरसिया में रेंजर वस्त्रकार रिश्वत लेते पकड़े जा चुके हैं।
दूसरा मामला- मुंगेली में बड़ी धारा लगाने से बचाने के एवज में रिश्वत
दरअसल मुंगेली के सूरजपुरा निवासी देवेंद्र बर्मन ने सब इंस्पेक्टर राजाराम साहू के खिलाफ एसीबी में शिकायत की थी। सब इंस्पेक्टर ने 15 हजार की मांग की है। पहली किस्त में 5 हजार ले चुका है। दूसरी किस्त में 10 हजार और मांग रहा है।
शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने आवेदक को 10 हजार नकद लेकर उपनिरीक्षक के पास भेजा। इस दौरान उपनिरीक्षक ने पास के ही मेडिकल स्टोर के संचालक प्रेमसागर जांगड़े को पैसे देने को कहा। इसके बाद एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी जांगड़े को पकड़ लिया।
कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजा
एसीबी की पकड़ में आने के बाद मेडिकल संचालक प्रेमसागर जांगड़े ने बताया कि उसने सब इंस्पेक्टर राजाराम साहू के कहने पर पैसे लिए थे। एसीबी की टीम ने प्रेमसागर जांगड़े और राजाराम साहू को नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।