FIR Lodged Against Four People Including Minister Nephews In MCB: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के 2 भांजों ने युवक को थाने में घुसकर पीटा है। पुलिस के सामने ही युवक के कपड़े फाड़े, उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस चुपचाप खड़ी रही। मामला झगराखांड थाने का है।
FIR Lodged Against Four People Including Minister Nephews In MCB: मंत्री के भाजों की करतूत का वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। मारपीट के 2 दिन बाद पुलिस ने श्यामबिहारी जायसवाल के 2 भांजों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
अब जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, झगराखांड के बाजार में 23 फरवरी को जलाउद्दीन और शाहरुख के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्ष FIR दर्ज कराने झगराखांड थाने पहुंचे थे। जलालुद्दीन के साथ मोहम्मद इंसाफ उर्फ बिल्लू (33) थाने पहुंचा था। वहीं शाहरुख के पक्ष में मंत्री के भांजे उमेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल और साथी पहुंच गए।
थाने में शाहरुख के साथ मंत्री के भांजों की कहासुनी हो गई, जिसके बाद उन्होंने युवक को पीट दिया। थाने में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के सामने ही मंत्री के भांजों ने दो साथियों के साथ मोहम्मद इंसाफ से मारपीट की, जिससे युवक को चोट भी आई है।
भूपेश बघेल ने पोस्ट किया था वीडियो
FIR Lodged Against Four People Including Minister Nephews In MCB: भूपेश बघेल ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था- ‘मामा के मंत्री बनने के बाद यह उनके दैनिक क्रियाकलाप का एक हिस्सा है। यह कैसे चलेगा मंत्री जी?’
पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ दर्ज की FIR
मामले में भूपेश बघेल के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पुलिस सक्रिय हुई। मोहम्मद इंसाफ इंसारी ने थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा था। मामले में जांच के बाद पुलिस ने मंत्री के भांजे उमेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल सहित अनिल सिंह और देवनारायण के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2) और 3(5) के तहत FIR दर्ज की है।
कांग्रेस बोली- मंत्री के भांजे बेलगाम
एमसीबी के कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने कहा कि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के भांजे आए दिन विवाद और लोगों से मारपीट करते हैं। पहले भी कई लोगों से मारपीट की गई है, लेकिन लोगों में दहशत है, जिससे शिकायत करने से भी लोग डरते हैं। थाने में मंत्री के भांजे गुंडागर्दी करते दिखे, जिसके बाद FIR दर्ज हुई है।