ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

महाकुंभ यात्रियों की बोलेरो-बस टकराईं, 10 की मौत, 19 घायल:प्रयागराज में हादसा, बोलेरो छत्तीसगढ़ और बस एमपी की

Prayagraj Bus Accident Video Update; Chhattisgarh Korba | Mahakumbh Devotees: यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार रात करीब ढाई बजे एक बोलेरो और बस में टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, 19 घायल हैं। जान गंवाने वाले सभी लोग बोलेरो में सवार थे। वे छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ में आ रहे थे। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में हुआ।

बस में घायल 19 लोग सवार थे, जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। वे संगम स्नान कर वाराणसी जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। श्रद्धालु उछलकर सड़क पर गिर गए। किसी का हाथ टूट गया तो किसी का सिर फट गया। कई लोग बोलेरो में फंस गए। उन्हें निकालने में ढाई घंटे लग गए।

एसपी यमुनापार विवेक यादव ने बताया- सभी लोग बोलेरो में सवार थे। इसकी रफ्तार काफी तेज थी। बस चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन सामने से आ रही बोलेरो बस से आगे से टकरा गई।

मृतक कोरबा और जांजगीर चांपा जिले के दर्री के रहने वाले थे। दो परिवार एक साथ आए थे। कमिश्नर तरुण गाबा और डीएम रवींद्र कुमार मांढड़ ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान का जायजा लिया। घायलों को रामनगर के सिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद सभी को स्वरूपरानी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गैस कटर से बोलेरो की बॉडी को काटा गया, तब शवों को बाहर निकाला जा सका प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- टक्कर की आवाज सुनकर हम लोग मौके पर दौड़े। देखा कि शव बोलेरो में बुरी तरह से फंसे हुए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस गैस कटर और एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची। गैस कटर से बोलेरो को काटा गया। फिर शवों को बाहर निकाला गया। कई शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। बैग में मिले आधार कार्ड से पुलिस ने दो शवों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरी के रूप में की।

हादसे के वक्त बस में सवार ज्यादातर लोग सो रहे थे

घायल श्रद्धालु रोडमल ने बताया कि हादसे के वक्त बस में सवार ज्यादातर लोग सो रहे थे। अचानक जोरदार टक्कर हुई। उस वक्त मैं जाग रहा था और बस के केबिन में बैठा था। बेकाबू बोलेरो सामने से बस से टकरा गई। किस्मत से मैं किसी तरह बच गया।

मृतकों के परिजन प्रयागराज रवाना

कोरबा कलेक्टर अजीत बंसल ने कहा- हम प्रयागराज पुलिस के संपर्क में हैं। एसपी ने वहां की पुलिस से बात की है। श्रद्धालुओं के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके परिजन प्रयागराज रवाना हो गए हैं। प्रयागराज से समन्वय कर हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा

पोस्टमार्टम हाउस में एडीएम प्रदीप सिंह, सीएमओ डॉ. एके तिवारी, डिप्टी सीएमओ डॉ. नवीन गिरी और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौजूद हैं। सीएमओ ने कहा- मैं सुबह 4 बजे से यहां हूं। सुबह 5 बजे 3 और 8 बजे 2 शव लाए गए।

जाम में पांच शव फंसे रहे। सुबह 11 बजे लाया गया। सभी शवों को कोल्ड रूम में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा, फिर शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे।

इन 10 लोगों की हुई मौत

मृतकों की पहचान ईश्वरी जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा और राजू साहू निवासी कोरबा के रूप में हुई है।

यूपी सरकार ने बस में सवार यात्रियों को मध्य प्रदेश भेजा

सारंगपुर तहसील के पिपलिया पाल निवासी यात्री भंवरलाल पाल ने फोन पर बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। उज्जैन की बस अमलावता गांव निवासी रोडमल बंजारा ने किराए पर ली थी, जिसमें सारंगपुर क्षेत्र के पिपलिया पाल और खजुरिया गांव के लोग कुंभ गए थे। यूपी सरकार ने सभी यात्रियों को दो रोडवेज बसों से उनके घर भेज दिया है।

सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सीएम योगी ने दुख जताया है। राष्ट्रपति ने कहा- खबर बेहद दुखद है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

What's your reaction?

Related Posts