Mahakumbh LIVE | Prayagraj Kumbh Mela Sangam Snan Latest News Live Updates: रविवार की छुट्टी के कारण महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। संगम की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर 10 से 15 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।
Mahakumbh LIVE | Prayagraj Kumbh Mela Sangam Snan Latest News Live Updates: वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने वाले मार्गों पर 25 किलोमीटर तक वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं।

Mahakumbh LIVE | Prayagraj Kumbh Mela Sangam Snan Latest News Live Updates: संगम में डुबकी लगाने जा रहे और वहां से लौट रहे श्रद्धालु भूखे-प्यासे जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
Mahakumbh LIVE | Prayagraj Kumbh Mela Sangam Snan Latest News Live Updates: प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन भीड़ प्रबंधन योजना लागू की गई।
Mahakumbh LIVE | Prayagraj Kumbh Mela Sangam Snan Latest News Live Updates: उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया, प्रयागराज संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद रहेगा।
Mahakumbh LIVE | Prayagraj Kumbh Mela Sangam Snan Latest News Live Updates: लखनऊ लौट रहे श्रद्धालु आकाश द्विवेदी ने बताया कि उनका वाहन मलाका गांव के जाम में 3 घंटे से फंसा हुआ है।
वहीं, महाकुंभ से मध्य प्रदेश जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क किनारे पलट गई है। हादसे में 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में आज सुबह आग लग गई। इसमें एक कल्पवासी का टेंट जल गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई।
इधर, अखिलेश यादव ने कन्नौज के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की। वह शनिवार रात सैफई जा रहे थे। उन्होंने श्रद्धालुओं का हालचाल पूछा।
अखिलेश ने मांग की कि महाकुंभ पर यूपी में वाहनों को टोल फ्री किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे यात्रा में आने वाली बाधाएं कम होंगी और जाम की समस्या भी कम होगी। वहीं, महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ है।
वाराणसी में जगह नहीं मिलने पर महिलाएं ट्रेन के इंजन में घुस गईं और गेट बंद कर दिया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को बाहर निकाला। हरदोई में भी कोच का गेट न खुलने पर गुस्साए श्रद्धालुओं ने हंगामा किया। ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ हुई।














