Inside story of mother-daughter murder in Raipur: रायपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है। अवैध संबंध के बाद ब्लैकमेलिंग के चलते मां-बेटी की हत्या कर दी गई। इस मामले में आरोपियों ने पहले मां की नसें काटकर गला घोंट दिया। फिर बेटी की भी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद नाबालिग के शव के साथ भी दुष्कर्म किया।
पुलिस ने मृतका के पूर्व प्रेमी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को रायपुर के खमतराई इलाके में एक नाले में नाबालिग लड़की का शव मिला था। लड़की की उम्र करीब 14 साल थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई है
14 वर्षीय लड़की का शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी ली और अगले दिन धनेली गांव में लड़की के घर पहुंची। वहां पता चला कि घर के अंदर उसकी मां हमीदा बेगम का शव पड़ा हुआ था। महिला के दोनों हाथों की नसें कटी हुई थीं और आसपास खून बिखरा हुआ था।
डबल मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हमीदा की कलाई की नस काटकर और फिर गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसके अलावा नाबालिग बेटी की भी गला घोंटकर हत्या की गई थी। लेकिन हत्यारे ने हत्या के बाद नाबालिग के शव के साथ दुष्कर्म भी किया। इसके बाद पुलिस ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों समेत 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की।
30 किलोमीटर के इलाके में हजारों सीसीटीवी खंगाले गए
जांच के दौरान पता चला कि हमीदा के घर अक्सर एक ऑटो चालक आता-जाता था। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे न होने और ब्लाइंड स्पॉट होने की वजह से पुलिस के लिए मुश्किल हो गई।
जांच टीम ने 30 किलोमीटर के इलाके में हजारों सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद संदिग्ध ऑटो नंबर के आधार पर ऑटो चालक भरत दास दीवान को हिरासत में ले लिया गया।
ब्लैकमेलिंग के चलते किया था अपराध
आरोपी भरत दास ने शुरुआत में पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच उगल दिया। ऑटो चालक भरत ने बताया कि उसने अपनी पत्नी अनीता लहरे के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है।
आरोपी पहले हमीदा के घर के पास ही रहता था। उस दौरान उसके हमीदा से अवैध संबंध हो गए थे। इसके बाद वह धनेली से शिवानंद नगर में रहने लगा। कुछ दिनों बाद हमीदा उस पर शादी का दबाव बनाने लगी।
वह पैसे मांगने लगी और पैसे न देने पर केस में फंसाने की धमकी देने लगी। इस बीच आरोपी दूसरी महिला अनीता के साथ रहने लगा। उसने यह बात अनीता को बताई। फिर दोनों ने मिलकर हमीदा की हत्या की योजना बनाई।
आरोपी नाबालिग लड़की को अपने घर ले आया
हमीदा की हत्या करने से पहले आरोपी नाबालिग बेटी को किसी बहाने से अपने घर शिवानंद नगर ले आया। अनीता के चार बच्चे भी हैं, जिन्हें वह पहले ही गांव भेज चुकी थी। अब आरोपी 31 दिसंबर की शाम हमीदा के घर पहुंचा। उसने चाकू से हमीदा के दोनों हाथों की नसें काट दीं और फिर उसका गला घोंट दिया। फिर उसने शव को कंबल से ढक दिया।
मृतका की बेटी ने खोला राज
आरोपी भरत हत्या के बाद घर लौटा और अनीता को पूरी बात बताई। इस दौरान नाबालिग लड़की को अपनी मां की हत्या की जानकारी हुई। इस पर भरत और अनीता ने मिलकर 14 वर्षीय लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी। भरत नाबालिग के शव को ठिकाने लगाने के बहाने दूसरे कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म भी किया।
इसके बाद नाबालिग के शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, ई-रिक्शा और दो मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एसएसपी ने एंटी क्राइम यूनिट, धरसींवा थाना और सिलियारी चौकी प्रभारी को 10 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है।