ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मटॉप खबरेंस्लाइडर

रायपुर में 12वीं की छात्रा से 4 दिन तक रेप: किडनैप कर दोस्त के रूम में रखा, साइकिल से स्कूल जाने निकली थी बच्ची

12th class student raped for 4 days in Raipur: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक युवक ने 12वीं की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म किया है। आरोपी ने रायपुर में अपने दोस्त के घर पर वारदात को अंजाम दिया। छात्रा 6 दिन पहले स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है।

12th class student raped for 4 days in Raipur: परिजनों के मुताबिक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। स्कूल, रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में तलाश करने के बाद भी छात्रा नहीं मिली। इसके बाद मानिकपुर चौकी में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

छात्रा को जबरन रायपुर ले गया युवक

दरअसल, नाबालिग छात्रा 5 जनवरी को स्कूल जाने के नाम पर साइकिल से घर से निकली थी। उसने साइकिल को रिपेयर के लिए एक दुकान पर दे दिया था। इस दौरान आरोपी घनश्याम केवट (24) छात्रा को जबरन रायपुर ले गया।

12th class student raped for 4 days in Raipur: रायपुर में वह छात्रा को अपने दोस्त के कमरे पर ले गया और 4 दिनों तक अपने कब्जे में रखा। वहां उसने लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया।

नाबालिग लड़की को रायपुर से बरामद किया

मानिकपुर चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि आरोपी रायपुर में है। इसके बाद एएसआई सुदामा और संजय सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल रायपुर के लिए रवाना हुए। जहां आरोपी और नाबालिग लड़की को बरामद किया गया।

12th class student raped for 4 days in Raipur: गिरफ्तार आरोपी घनश्याम केवट मुलमुला जांजगीर जिले का रहने वाला है। वह रायपुर में एक निजी कंपनी में काम करता है, जो पेशे से ड्राइवर है।

स्कूल का सामान छोड़ने आता था ड्राइवर, यहीं हुई थी जान-पहचान

12th class student raped for 4 days in Raipur: आरोपी ड्राइवर कोरबा स्कूल में सामान छोड़ने आता था। इसी दौरान उसकी लड़की से जान-पहचान हुई, फिर उसका मोबाइल नंबर लेने के बाद दोनों एक-दूसरे से बात करते रहे। घटना वाले दिन वह कोरबा पहुंचा। वहां से वह लड़की को लेकर रायपुर चला गया।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को लड़की को रायपुर से बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

What's your reaction?

Related Posts