Murder mystery like film Drishyam in Raipur: रायपुर में हथौड़े से सिर पर वार कर पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शव को निर्माणाधीन बिल्डिंग के नीचे मलबे में दबा दिया था। घटना के बाद से वह करीब 2 महीने से फरार था। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने उसे हत्या के मामले में जेल भेज दिया है।
Murder mystery like film Drishyam in Raipur: पुलिस को यह शिकायत निर्माणाधीन बिल्डिंग के मैनेजर विजय तिवारी ने दी थी। आरोपी रामेश्वर दीवान पिथौरा महासमुंद का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी पत्नी सुनीता ध्रुव (25) से प्रेम विवाह किया था।
Murder mystery like film Drishyam in Raipur: 31 अक्टूबर को मजदूरी को लेकर उसका पत्नी से विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में आकर उसने लोहे के हथौड़े से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को मलबे में दफनाकर फरार हो गया।
जानें पूरा मामला
राजेंद्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 नवंबर की रात करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक बिल्डिंग के अंदर से तेज बदबू आ रही है। पुलिस मौके पर गई तो देखा कि पास में ही एक मानव खोपड़ी पड़ी हुई है। कुत्ते इधर-उधर घूम रहे थे। लोगों ने बताया कि कुत्ते खोपड़ी को बालों की मदद से सड़क पर ले आए हैं।
अंदर मलबे में दबा मिला शव
Murder mystery like film Drishyam in Raipur: जब पुलिस बिल्डिंग के अंदर दाखिल हुई तो अंदर काफी मलबा पड़ा हुआ था और तेज बदबू आ रही थी। जब मलबा हटाकर अंदर देखा गया तो अंदर एक लड़की की लाश पड़ी हुई थी जो अर्धनग्न अवस्था में थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मेडिकल टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया।
शव को जानवरों ने नोचा
Murder mystery like film Drishyam in Raipur: मौके पर शव के सिर का ऊपरी हिस्सा अलग हो गया था। इसके अलावा पैरों के हिस्सों को भी जानवरों ने नोचा हुआ था। शव पर चेहरा न होने की वजह से पुलिस को लड़की की पहचान करने में काफी समय लगा। हालांकि, कद-काठी और कपड़ों के आधार पर पुलिस ने परिजनों का पता लगा लिया।