ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़प्रवर्तन निदेशालयराजनीतिस्लाइडर

लखमा के घर 15 घंटे रेड की इनसाइड स्टोरी: लखमा ने उगला AP त्रिपाठी का नाम, जानिए छापेमारी को लेकर क्या-क्या कहा ?

Chhattisgarh ED Raids Former Minister Kawasi Lakhma: छत्तीसगढ़ के चर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ईडी ने शनिवार को 15 घंटे तक 5 जगहों पर छापेमारी की। इसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बेटे हरीश लखमा और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। ईडी ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं कवासी और उनके बेटे समेत कुछ लोगों को समन जारी किया गया है।

छापे के दूसरे दिन कवासी लखमा ने कहा कि उन्हें और उनके बेटे को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी की छापेमारी राजनीति से प्रेरित है। मैंने विधानसभा में बड़ा घोटाला उजागर किया था, इसलिए छापेमारी की गई है। चुनाव को देखते हुए भाजपा बदनाम करने की राजनीति कर रही है। मेरे घर से एक भी कागज नहीं मिला है।

एपी त्रिपाठी जैसे अधिकारियों ने मुझे अंधेरे में रखा

लखमा ने कहा कि मैं अनपढ़ हूं। अधिकारियों ने घोटाला किया है। एपी त्रिपाठी जैसे अधिकारियों ने मुझे अंधेरे में रखा। मैं तो बस वही साइन कर देता था जो अधिकारी लाते थे। अधिकारी खुद ही कागजों को पढ़ते और लिखते थे।

उन्होंने कहा कि मुझे इस घोटाले की कोई जानकारी नहीं है। मुझसे संपत्ति की जानकारी मांगी गई है। मैंने समय मांगा है, मैं पूरी जानकारी दूंगा। ईडी के अधिकारी मेरे बेटे और मेरे मोबाइल को अपने साथ ले गए हैं। उन्होंने मुझसे घोटाले के बारे में भी पूछताछ की।

अब विस्तार से जानिए कहां-कहां छापेमारी की गई?

दरअसल, 28 दिसंबर को ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री कवासी के धरमपुरा स्थित विधायक बंगले और सुकमा में उनके दो घरों पर छापेमारी की थी। एक घर में उनके बेटे जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी अपने परिवार के साथ रहते हैं। दूसरे घर में भी उनके परिवार के लोग रहते हैं।

बताया जा रहा है कि ईडी ने नकदी, दस्तावेज, मोबाइल समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की है। साथ ही लखमा के करीबियों के घरों से भी कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं।

कवासी के करीबी सुशील ओझा के घर पर भी छापेमारी

सुकमा में ही ईडी ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू और ठेकेदार अभिषेक सिंह भदौरिया के ठिकानों पर छापेमारी की। दोनों कवासी के करीबी हैं। वहीं, रायपुर में चौबे कॉलोनी में कवासी के करीबी सुशील ओझा के घर भी ईडी पहुंची, लेकिन ओझा घर पर नहीं थे।

कांग्रेस नेता रामभुवन कुशवाहा के घर पर छापेमारी

ईडी की टीम ने धमतरी में कांग्रेस नेता रामभुवन कुशवाहा के घर पर छापेमारी की। टीम सुबह पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी कुशवाहा के घर पहुंची। बंद कमरे में कई घंटे तक जांच की। इस दौरान टीम ने रामभुवन कुशवाहा के घर से दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हार्ड डिस्क सिस्टम जब्त किया है। कई अहम दस्तावेज लेकर टीम वापस लौटी।

शराब घोटाले में ईडी ने दो पूर्व मंत्रियों पर भी दर्ज की थी एफआईआर

छत्तीसगढ़ में शराब और कोयला घोटाला मामले में ईडी ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों समेत 100 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की थी। इनमें कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा, खाद्य मंत्री रहे अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यूडी मिंज, गुलाब कमरो, शिशुपाल का नाम शामिल है।

इससे पहले भी ईडी ने राज्य सरकार को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट लिखी थी, जिसके बाद एसीबी-ईओडब्ल्यू ने 37 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें पूर्व मंत्री कवासी लखमा का भी नाम है। उन पर हर महीने 50 लाख रुपए कमीशन दिए जाने का आरोप है।

चर्चा है कि ज्यादातर दस्तावेजों में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा के हस्ताक्षर हैं। इसी आधार पर उन्हें आरोपी बनाया गया है। इसमें उनके तत्कालीन ओएसडी का नाम है, जिनके यहां भी छापेमारी की बात कही जा रही है। वे वर्तमान में बस्तर प्राधिकरण में ओएसडी के पद पर पदस्थ हैं। कई ठेकेदारों को भी जांच के दायरे में रखा गया है।

What's your reaction?

Related Posts