ब्रेकिंग खबरें

अन्य खबरेंछत्तीसगढ़टॉप खबरेंराजनीतिस्लाइडर

रायपुर में कांग्रेस का हल्ला-बोल…CM हाउस घेराव: भूपेश बोले-सनी लियोनी के नाम पर भ्रष्टाचार, गैंगस्टर्स के साथ BJP की पार्टनरशिप

Chhattisgarh Congress Protest LIVE Photos Update; Bhupesh Baghel Uday Bhanu Chib | Raipur: सोमवार को रायपुर में युवा कांग्रेस सीएम हाउस का घेराव करने निकली। यह प्रदर्शन राज्य में बढ़ते अपराध और नशे की लत के खिलाफ किया गया। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब भी शामिल हुए। उन्होंने अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की।

Chhattisgarh Congress Protest LIVE Photos Update; Bhupesh Baghel Uday Bhanu Chib | Raipur: घेराव से पहले सभा में शामिल हुए भूपेश बघेल ने कहा कि, भाजपा सरकार में सनी लियोनी के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान युवा अध्यक्ष उदयभानु ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की गैंगस्टरों से साझेदारी है।

घेराव से पहले एक सभा भी हुई

प्रदेश भर के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम के सामने एकजुट हुए। सीएम हाउस घेराव से पहले एक सभा भी आयोजित की गई। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि, इस सरकार में सनी लियोनी के नाम पर भी भ्रष्टाचार हो रहा है।

Chhattisgarh Congress Protest LIVE Photos Update; Bhupesh Baghel Uday Bhanu Chib | Raipur: भूपेश बघेल ने पुलिस भर्ती पर भी सवाल उठाए और कहा कि, सरकार की नाकामी देखिए कि, एक कांस्टेबल को हाथ में सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करनी पड़ी। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

Chhattisgarh Congress Protest LIVE Photos Update; Bhupesh Baghel Uday Bhanu Chib | Raipur: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस समय अराजकता की स्थिति है।

Chhattisgarh Congress Protest LIVE Photos Update; Bhupesh Baghel Uday Bhanu Chib | Raipur:भाजपा सरकार डराने-धमकाने का काम कर रही है। देवेंद्र यादव आज जेल में हैं, कई कार्यकर्ता जेल में हैं। भाजपा सोचती है कि हम जेल जाने से डर जाएंगे।

Chhattisgarh Congress Protest LIVE Photos Update; Bhupesh Baghel Uday Bhanu Chib | Raipur: राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभानु चिब ने कहा कि अमित शाह ने अंबेडकर जी का अपमान किया है। उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार को एक साल हो गया है लेकिन भ्रष्टाचार चरम पर है। अपराध बढ़ रहे हैं।

What's your reaction?

Related Posts