ब्रेकिंग खबरें

जुर्मटॉप खबरेंस्लाइडर

कार में 52KG सोना की इनसाइड स्टोरी: जंगल से 11 करोड़ कैश बरामद, जिसके घर रेड पड़ी थी, उसके दोस्त की निकली कार, क्या लावारिश रकम के सौरभ से जुड़ रहे तार ?

Bhopal Income Tax Raid Update; Mendori Forest | Gold: आयकर विभाग को देर रात भोपाल के मेंडोरी के जंगल में एक कार में 52 किलो सोना मिला। इसके अलावा 11 करोड़ रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। कार एक घर के बाहर लावारिस हालत में मिली। सोने की कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सोना और नकदी किसकी है।

मध्य प्रदेश में रियल एस्टेट कारोबारियों पर छापेमारी के बीच आयकर विभाग (आईटी) को यह बड़ी सफलता मिली है। आयकर विभाग ने दो दिन में भोपाल और इंदौर में 51 जगहों पर छापेमारी की है।

अब यह पता लगाया जा रहा है कि सोने और नकदी का बिल्डरों और पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही कार्रवाई से कोई संबंध तो नहीं है। जिस कार से सोना और नकदी मिली है, वह चेतन गौर नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है।

आयकर के साथ ही पुलिस को भी खुफिया जानकारी मिली

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, खुफिया जानकारी मिली थी कि जंगल में एक कार में नकदी है, जिसे कहीं ले जाया जा रहा है। इसके बाद गुरुवार रात करीब 2 बजे टीम मेंडोरी पहुंची।

जंगल में इनोवा कार के पास पहले से ही करीब 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियां मौजूद थीं। संभवत: पुलिस को भी इसकी जानकारी मिल गई थी। आयकर टीम ने जब कार की तलाशी ली तो नकदी के साथ सोना भी मिला।

इनोवा कार पूरी तरह से लॉक थी। ऐसे में आयकर अधिकारियों की टीम को अपने साथ आए गनमैन की बंदूक की बट से कार का शीशा तोड़ना पड़ा। जब बैग को बाहर निकालकर खोला गया तो सोना और नकदी देखकर सभी हैरान रह गए। फिर उसकी गिनती की गई और उसे जब्त कर लिया गया।

सोना किसका है, इसका पता लगा रहे अधिकारी

आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब यह पता लगा रही है कि यह सोना किसका है और इसे कहां ले जाया जा रहा था? अभी तक इसका सीधा संबंध किसी से नहीं हो पाया है। अभी तक किसी ने इस सोने और नकदी पर दावा नहीं किया है।

माना जा रहा है कि यह कार किसी आरटीओ अधिकारी की अटैच रही होगी और छापे की आशंका के मद्देनजर इसे छिपाकर सुनसान जगह पर पार्क किया गया होगा। इस बीच आयकर विभाग की जांच में पता चला है कि कार चेतन गौड़ की है। चेतन सौरभ शर्मा का दोस्त है, जिसके यहां लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा था।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब इस मामले में चेतन गौड़ से पूछताछ की तो उसने कहा कि उसे नहीं पता कि सोना और पैसा कहां से आया और किसका है। उसने यह जरूर स्वीकार किया कि वह पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा का दोस्त है।

लोकायुक्त ने 19 दिसंबर को सौरभ के घर और दफ्तर पर छापा मारा था। इसमें 2.85 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। 19 दिसंबर की सुबह लोकायुक्त टीम ने भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित पूर्व क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर पर छापा मारा था। यहां से 1.15 करोड़ रुपए नकद, आधा किलो सोना, करीब 50 लाख रुपए कीमत के हीरे और सोने के जेवरात और चांदी की सिल्लियां समेत संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।

शर्मा के दफ्तर से 1.70 करोड़ रुपए नकद और संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। आयकर विभाग को इस मामले में पूर्व मुख्य सचिव के अलावा प्रमुख सचिव स्तर के कुछ अफसरों की संलिप्तता का शक है। आयकर विभाग में पिछले कुछ महीनों में नए अफसरों की पदस्थापना हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई हुई है।

नए अफसरों की टीम कुछ और बड़े खुलासे करने जा रही है। भोपाल और इंदौर में 51 ठिकानों पर छापे दो दिन पहले 18 दिसंबर को आयकर विभाग ने भोपाल और इंदौर में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के 51 ठिकानों पर छापे मारे थे।

इसमें सबसे ज्यादा 49 ठिकाने भोपाल के थे। इनमें नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे, जो आईएएस, आईपीएस और राजनेताओं के पसंदीदा इलाके हैं। कांग्रेस ने कहा- छोटी मछलियों के बजाय बड़ी मछलियों को पकड़ो

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि 52 किलो सोना बहुत छोटी बात है। मुझे लगता है कि अगर रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की तलाशी ली जाए तो कई क्विंटल सोना मिलेगा। कई हजार करोड़ की जमीनें मिलेंगी।

बिल्डर राजेश शर्मा को लेकर उन्होंने कहा कि सबको पता है कि राजेश शर्मा किसका खास आदमी था। सबको पता है कि इकबाल सिंह बैंस का खास आदमी था और इकबाल सिंह बैंस का खास आदमी शिवराज सिंह चौहान का खास आदमी था।

कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा- कांग्रेस के लोगों को बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत है। लेकिन यह इस बात का सबूत है कि भाजपा राज में एजेंसियां ​​कितनी सक्रिय हैं। ईडी हो या आईटी, कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। मोदी जी ने जीरो टॉलरेंस पर काम करने के साफ निर्देश दिए हैं।

What's your reaction?

Related Posts