ED raids in Gariaband and Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर और गरियाबंद जिले में ED ने छापेमारी की है। सुबह 6 बजे से 10 से ज्यादा गाड़ियों में ED की टीम (ED raids in Gariaband and Raipur) पहुंची है। बताया जा रहा है कि ED की टीम मैनपुर में गल्ला कारोबारी इकबाल मेमन के घर रेड की है। प्रापर्टी के दस्तावेज खंगाल रही है।
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले जाड़ापदर में बनाए गए राइस मिल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था। यह मिल इकबाल मेमन का बेटा गुलाम मेमन बना रहा है। विवाद बढ़ने के बाद ग्रामीणों ने ED के पास पहुंच एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि बेरोजगार गुलाम मेमन पिछले एक डेढ़ साल में मैनपुर में 2 करोड़ से ज्यादा की संपति खरीदी। आखिर उसके पास कहां से इतना पैसा आया।
ग्रामीणों ने शिकायत में गुलाम को चर्चित अनवर ढेबर का मौसेरा भाई बताया था।कहा जा रहा है कि इसी शिकायत की पुष्टि के बाद आज ED की टीम ने छापेमार कार्रवाई शुरू की है।