ब्रेकिंग खबरें

अन्य खबरेंछत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

तांत्रिक के चक्कर में जिंदा चूजा निगला युवक…दोनों की मौत: गले में फंसा काले मुर्गा का बच्चा, संतान नहीं होने से था परेशान

Chhattisgarh Tantric; Man Death By Live Chick In Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक युवक ने जिंदा चूजा निगल लिया। युवक को अचेत अवस्था में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चूजा गले में फंस जाने के कारण उसकी मौत हो गई। मामला अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आनंद कुमार यादव (35) है, जो छिंदकालो गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि उसे संतान नहीं हो रही थी, जिसके कारण वह तांत्रिक के जाल में फंस गया और मुर्गी का काला चूजा निगल लिया। चूजा भी मर गया।

आंगन में बेहोश होकर गिर गया था आनंद

मामले में परिजनों ने बताया कि आनंद आंगन में बेहोश होकर गिर गया था। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। हालांकि आनंद यादव अपनी बीमारी के बारे में कुछ नहीं बता पाया। वह कुछ भी कहने से बचता रहा। उसने कहा कि उसे और कुछ नहीं पता, ऐसा कैसे हुआ।

तांत्रिकों के चक्कर में पड़ गया था आनंद

Chhattisgarh Tantric; Man Death By Live Chick In Surguja: अस्पताल में परिजनों के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि शादी के 5 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आनंद को कोई संतान नहीं हुई थी, जिससे वह परेशान था। ग्रामीणों ने बताया कि वह तांत्रिकों के चक्कर में पड़ गया था।

पोस्टमार्टम के दौरान गले से चूजा निकला

मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक एचओडी डॉ. संतो बाग ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत के संदेह पर युवक के शव के सीने में चीरा लगाया गया, लेकिन सब कुछ सामान्य पाया गया। ब्रेन हेमरेज के संदेह पर सिर का हिस्सा खोला गया, लेकिन सिर में भी कुछ असामान्य नहीं पाया गया।

Chhattisgarh Tantric; Man Death By Live Chick In Surguja: डॉक्टर ने बताया कि इसके बाद गले में चीरा लगाया गया तो युवक के गले में चूजा मिला। यह युवक की सांस की नली और भोजन नली के बीच फंसा हुआ था। तकनीकी जांच में पता चला कि सांस की नली में चूजा फंसने से युवक की मौत हुई है।

15 हजार पोस्टमॉर्टम, ऐसा मामला पहली बार देखा

Chhattisgarh Tantric; Man Death By Live Chick In Surguja: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फोरेंसिक एचओडी डॉ. संतो बाघ ने बताया कि उन्होंने अब तक करीब 15 हजार पोस्टमॉर्टम किए हैं, लेकिन उनके जीवन में यह पहला मामला है, जिसमें किसी ने जिंदा चूजा निगला हो।

तांत्रिक के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस

Chhattisgarh Tantric; Man Death By Live Chick In Surguja: मामले में अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवक की मौत के बारे में परिजनों से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। ग्रामीणों और उससे जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। तांत्रिक के एंगल से भी जांच की जा रही है।

What's your reaction?

Related Posts