Bilaspur KIMS Hospital Director Assault Video; Doctor: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित मशहूर किम्स अस्पताल के संचालक डॉ. रविशेखर को उनके बड़े भाई ने जमीन पर पटक-पटक कर पीटा है। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भाई राजशेखर रविशेखर पर कूदता हुआ और उसका गला दबाता हुआ दिखाई दे रहा है। वह उसे हाथ-मुक्कों से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है।
Bilaspur KIMS Hospital Director Assault Video; Doctor: मिली जानकारी के अनुसार किम्स अस्पताल के संचालक डॉ. वाईआर कृष्णा की मौत के बाद उनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिस पर पुलिस पहले ही मामला दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अस्पताल मेरे पिता का है, जहां मर्जी बैठता हूं- राजशेखर
Bilaspur KIMS Hospital Director Assault Video; Doctor: अस्पताल संचालक डॉ. रविशेखर ने बताया कि वह न्यूरोसर्जन हैं। रविवार शाम वह ओपीडी की तरफ गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि उनके बड़े भाई डॉ. राजशेखर अपने कमरे में बैठे हुए हैं। उसने दरवाजा खोला और कहा कि यह कमरा मेरा है।
Bilaspur KIMS Hospital Director Assault Video; Doctor: जब पूछा कि बिना अनुमति के यहां क्यों बैठे हो तो राजशेखर ने गाली देते हुए कहा कि अस्पताल मेरे पिता का है, मेरी मर्जी है कि जहां बैठना है वहीं बैठूं।
उसने उसका गला पकड़ लिया और जमीन पर पटक दिया और मुक्का मारने लगा
इस दौरान रवि शेखर ने अपने बड़े भाई को गाली देने से रोका तो राजशेखर अचानक भड़क गया। उसने उसका गला पकड़ लिया। जमीन पर पटक दिया और हाथ-मुक्का से पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने अस्पताल स्टाफ के साथ महिला डॉक्टर सुधराम भी आ गई।
Bilaspur KIMS Hospital Director Assault Video; Doctor: इस दौरान राजशेखर ने महिला डॉक्टर सुधराम को भी गाली दी। अपमानजनक टिप्पणी की। धक्का-मुक्की की और मारपीट की। अस्पताल स्टाफ ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया। महिला डॉक्टर ने मामले की शिकायत महिला थाने में की है।
बड़े भाई ने कहा- कोर्ट के आदेश के बाद भी संपत्ति हड़पी
डॉ. राजशेखर का आरोप है कि उनके पिता के नाम की संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि वे अस्पताल के डायरेक्टर हैं। वे काम भी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें हर महीने 4 लाख रुपए वेतन दिया जाता है, लेकिन अक्टूबर 2022 से उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है।
राजशेखर ने प्रबंधन पर ढाई साल से उनके वेतन में अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्हें न तो इसकी जानकारी दी जा रही है और न ही दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं, जबकि किम्स अस्पताल लगातार उनके नाम से केंद्र सरकार को टीडीएस जमा कर रहा है, जिसके लिए उन्हें टैक्स भरने का नोटिस दिया जा रहा है।
केस वापस लेने के नाम पर मारपीट
राजशेखर ने बताया कि रविवार शाम को कोर्ट केस वापस लेने के नाम पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। रविशेखर ने हाथापाई की और महिला डॉक्टर सुधाराम ने मारपीट करते हुए सिक्योरिटी गार्ड को बाहर निकालने की धमकी दी। अगर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई तो उनके साथ मारपीट की जाती है।
Bilaspur KIMS Hospital Director Assault Video; Doctor: साथ ही झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी जाती है। टीआई ने कहा- संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट हुई सिविल लाइन टीआई सुमंत राम साहू ने बताया कि किम्स अस्पताल में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।
Bilaspur KIMS Hospital Director Assault Video; Doctor: इसी के चलते रविवार को दो डॉक्टर भाइयों के बीच मारपीट हो गई। मामले में दोनों पक्षों ने तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।