Chhattisgarh| 3 People Died In Car Accident In Durg: छत्तीसगढ़ के भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-1 में शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में 2 सगी बहनों समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि भाई की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि सभी गुरुद्वारा से पाठ कर घर लौट रहे थे। घटना भट्टी थाना क्षेत्र की है।
Chhattisgarh| 3 People Died In Car Accident In Durg: जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान धनोरा निवासी लोकेंद्र उइके (32), मरोदा निवासी दीपिका कौर (28) और पूनम कौर (33) के रूप में हुई है।
Chhattisgarh| 3 People Died In Car Accident In Durg: परमवीर सिंह (23) गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दीपिका, पूनम और परमवीर तीनों भाई-बहन हैं। लोकेंद्र उनका दोस्त था।
कार में दो लड़कियों समेत 4 लोग सवार थे
Chhattisgarh| 3 People Died In Car Accident In Durg: जानकारी के अनुसार कार क्रमांक सीजी 07 एटी 2620 शनिवार शाम करीब 7.30 बजे सेंट्रल एवेन्यू रोड पर इक्विपमेंट चौक से तेज रफ्तार में जा रही थी। कार लोकेंद्र चला रहा था। परमवीर उसके बगल में बैठा था। दीपिका और पूनम पीछे की सीट पर बैठी थीं।
एक की मौके पर ही मौत, दो ने अस्पताल में तोड़ा दम
इसी बीच कार सड़क किनारे पेड़ से टकराकर झाड़ियों में जा गिरी, जिससे कार चकनाचूर हो गई। राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और डायल-112 पर फोन कर सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद नहीं खुला एयरबैग
बताया जा रहा है कि ड्राइवर समेत किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। हादसे के बाद एक भी एयरबैग नहीं खुला। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर उन्होंने सीट बेल्ट लगाई होती तो एयरबैग खुल सकता था और उनकी जान बच सकती थी। इतना बड़ा हादसा नहीं होता।
भाई-बहन दोस्त की कार से क्लास गए थे
दुर्ग के लोकेंद्र धनोरा सिविल कांट्रेक्टर थे। पूनम तलाकशुदा थीं। उनका 16 साल का बेटा है, जो 10वीं में पढ़ता है। दीपिका घर पर ही रहती थी। दोनों परमजीत की बहनें हैं। परमजीत की दादी की मौत के बाद वे कैंप गुरुद्वारा पावर हाउस में प्रार्थना में शामिल होने गई थीं।
तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
Chhattisgarh| 3 People Died In Car Accident In Durg: पुलिस ने बताया कि फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।