ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

CBI के शिकंजे पर रिश्वतखोर अफसर: गड़बड़ी बताकर पोस्टमास्टर से किस्तों में डील, जानिए फिर एजेंसी के जाल में कैसे फंसे ?

CBI caught 2 officers taking bribe in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सीबीआई ने शनिवार को डाक विभाग के ओवरसियर और सब-डिवीजनल इंस्पेक्टर को 37 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपने ही विभाग के एक कर्मचारी से मामला निपटाने के एवज में पैसे मांगे थे। मामला पलारी पोस्ट ऑफिस का है।

सीबीआई के मुताबिक बलौदाबाजार सब-डिवीजन ऑफिस के ओवरसियर राजेश पटेल और सब डिविजनल इंस्पेक्टर (एसडीआईपी) विनीता मानिकपुरी ने 22 अक्टूबर 2024 को देवसुंदरा पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया था। आरोप था कि पोस्टमास्टर के दस्तावेजों में कुछ अनियमितताएं हैं।

किश्तों में मांगी गई रिश्वत

इसके बाद डाक विभाग के दोनों अधिकारियों ने पोस्टमास्टर निर्जला मनहर को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। इसके बाद उन अनियमितताओं को छिपाने के लिए रिश्वत मांगी गई। पहली किस्त में 40 हजार रुपए देने पर सहमति बनी, लेकिन पोस्टमास्टर निर्जला ने 19 नवंबर को रिश्वत मांगने की शिकायत सीबीआई से कर दी।

CBI caught 2 officers taking bribe in Chhattisgarh: सीबीआई को रिश्वत की शिकायत मिलते ही टीम सक्रिय हो गई। सीबीआई की टीम ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई।

CBI caught 2 officers taking bribe in Chhattisgarh: इसके बाद 23 नवंबर को टीम ने निर्जला मनहर को रिश्वत देने के लिए 37 हजार रुपए नकद लेकर कार्यालय भेजा। रिश्वत देते ही सीबीआई ने आरोपी को धर दबोचा।

आज रायपुर में पेश किया जाएगा

पूछताछ और बयान दर्ज करने के बाद ओवरसियर राजेश पटेल और सब डिवीजनल इंस्पेक्टर विनीता मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के आवासीय परिसर और दफ्तरों की भी तलाशी ली गई।

CBI caught 2 officers taking bribe in Chhattisgarh: जांच पूरी होने के बाद दोनों को आज यानी रविवार को रायपुर सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दुर्ग में रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

CBI caught 2 officers taking bribe in Chhattisgarh: दुर्ग के स्मृति नगर पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल रामकृष्ण सिन्हा को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

CBI caught 2 officers taking bribe in Chhattisgarh: शनिवार को एसीबी ने कांस्टेबल से रिश्वत के तौर पर लिए गए 10 हजार रुपए भी जब्त कर लिए। दुर्ग के नेहरू नगर इलाके में रहने वाले बी-फार्मा के छात्र शिखर प्रजापति ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत की थी।

What's your reaction?

Related Posts