ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

Chhattisgarh ED Raid BREAKING: महाराष्ट्र बिटकॉइन मामले में छापेमारी, जानिए किसके ठिकाने पर घुसी टीम ?

Chhattisgarh ED Raid Gaurav Mehta Maharashtra Bitcoin case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में छापेमारी की है। महाराष्ट्र बिटकॉइन मामले से जुड़े गौरव मेहता के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को गौरव मेहता के छत्तीसगढ़ ठिकानों पर छापेमारी की, जो कथित तौर पर चुनावी राज्य महाराष्ट्र में बिटकॉइन लेनदेन मामले से जुड़े हैं। छापेमारी चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की जा रही है।

Chhattisgarh ED Raid Gaurav Mehta Maharashtra Bitcoin case: सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेहता के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Chhattisgarh ED Raid Gaurav Mehta Maharashtra Bitcoin case: भाजपा ने एनसीपी नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले पर मौजूदा चुनावों में अवैध रूप से बिटकॉइन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

क्योंकि उसके नेताओं ने कथित तौर पर एक रिकॉर्डिंग बजाई है, जिसमें दावा किया गया है कि यह सुले की आवाज है। मेहता कथित तौर पर इन लेनदेन से जुड़े हैं। सांसद सुले ने आरोपों से इनकार किया है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी मेहता और कुछ अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है, जिन पर बिटकॉइन के रूप में भोले-भाले लोगों से भारी मात्रा में धन (2017 में 6600 करोड़ रुपये) इकट्ठा करने और बिटकॉइन के रूप में 10 प्रतिशत प्रति माह रिटर्न का झूठा वादा करने का आरोप है। यह मामला महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज पुलिस एफआईआर से जुड़ा है।

What's your reaction?

Related Posts