Rahul Gandhi said Modi has amnesia like Biden: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से की। राहुल ने कहा- ‘मोदी जी की याददाश्त कमजोर हो रही है, अमेरिकी राष्ट्रपति को भी भूलने की बीमारी है।’
राहुल ने कहा कि मेरी बहन ने मुझे बताया कि आजकल मोदी जी अपने भाषणों में वही बातें कह रहे हैं जो हम कह रहे हैं। शायद मोदी जी की याददाश्त चली गई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भी भाषण देते समय भूल जाते थे। वह कुछ बोलते थे और फिर कुछ और। फिर उन्हें पीछे से कहा गया कि उन्हें यह नहीं बोलना चाहिए।
Rahul Gandhi said Modi has amnesia like Biden: यूक्रेन के राष्ट्रपति आए थे, अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें रूस का राष्ट्रपति पुतिन कहा। उनके पीछे खड़े लोगों ने कहा कि वह रूस से नहीं, बल्कि यूक्रेन से हैं। उनकी याददाश्त चली गई थी। इसी तरह हमारे प्रधानमंत्री की भी याददाश्त चली गई है।
राहुल ने कहा- पीएम हमारे भाषणों की बातें दोहरा रहे हैं
राहुल ने कहा कि शायद अगली मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी आपको बताएंगे कि महाराष्ट्र सरकार सोयाबीन के लिए 7 हजार रुपये प्रति क्विंटल देती है। मैंने कहा कि भाजपा संविधान पर हमला कर रही है, वे कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी संविधान पर हमला कर रही है।
मैं हर भाषण में संविधान की कॉपी लेकर जाता हूं, उसे दिखाता हूं, मैं एक साल से कह रहा हूं कि भाजपा संविधान पर हमला कर रही है। मोदी जी को पता चल गया कि लोग नाराज हो रहे हैं, तो मोदी जी कहने लगे कि राहुल गांधी संविधान पर हमला कर रहे हैं।
मैं हर भाषण में कहता हूं कि हम 50% आरक्षण की दीवार को तोड़ेंगे और इसका दायरा बढ़ाएंगे। लोकसभा में मैंने मोदी जी से कहा कि 50% आरक्षण की दीवार जिसे आप तोड़ना नहीं चाहते, हम उसे लोकसभा में तोड़ देंगे, लेकिन उनकी याददाश्त चली गई। वे कहते हैं कि राहुल गांधी आरक्षण के खिलाफ हैं।
अगली मीटिंग में वे कहेंगे कि राहुल गांधी जाति जनगणना के खिलाफ हैं। जबकि मैंने उनसे कहा है कि मोदी जी जाति जनगणना करवाएं। देश को पता चलना चाहिए कि देश में कितने दलित, कितने आदिवासी और कितने पिछड़े वर्ग के लोग हैं। देश को पता चलना चाहिए कि उनकी भागीदारी कितनी है।
शिरडी में बोलीं प्रियंका- एनडीए के झूठ से परेशान हैं लोग
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी शनिवार को महाराष्ट्र के शिरडी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- यह उमड़ता जनसैलाब इस बात का सबूत है कि महाराष्ट्र की जनता एनडीए सरकार के झूठ और नारों से तंग आ चुकी है। हम इस अहंकारी सरकार को सत्ता से बेदखल कर यहां महाविकास अघाड़ी की जनहितैषी सरकार बनाने जा रहे हैं।
भाजपा वाले संविधान की बात करते हैं, लेकिन इस राज्य में संविधान की धज्जियां किसने उड़ाईं? संविधान कहता है कि लोगों के हाथ में सबसे बड़ी ताकत उनका वोट है और लोग अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनेंगे, लेकिन यहां क्या हुआ?