Public Anger Erupts On BJP Candidate In Chhattisgarh By election VIDEO: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण उपचुनाव में प्रचार करने निकले भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के खिलाफ जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। सुनील सोनी भाटागांव इलाके में प्रचार करने निकले थे, यहां 67 एकड़ चारागाह की जमीन पर कब्जे को लेकर लोग नाराज थे।
लोगों ने कहा कि आपकी सरकार होने के बाद भी हमारी सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने यहां तक कहा कि बृजमोहन अग्रवाल आपसे ऊपर हैं, उन्हें बुलाइए। सुनील सोनी लोगों को शांत कराते रहे लेकिन जनता नाराजगी जताते हुए विरोध जताती रही।
सोमवार दोपहर की इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भूपेश बघेल ने भी इसे शेयर करते हुए लिखा है कि ‘रायपुर दक्षिण की जनता ने भाजपा के निष्क्रिय प्रत्याशी को पानी पिला दिया।
67 एकड़ चारागाह की जमीन पर कब्जा
रायपुर के भाटागांव स्थित 67 एकड़ चारागाह की जमीन में हेराफेरी की गई थी। किसानों ने चारागाह के लिए जमीन दी थी। लेकिन चार किसानों ने पुराने रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर जमीन का बंटवारा कर अपने नाम दर्ज करवा लिया और बेच दिया।
लोगों ने बताया कि 67 एकड़ गोचर भूमि में से 4 एकड़ पर स्वामी आत्मानंद बिन्नी बाई सोनकर स्कूल बना हुआ है, बाकी 63 एकड़ जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन को अपने नाम दर्ज करवाने के बाद चार किसानों ने एक जमीन डीलर से सौदा कर लिया था। लेकिन सारी जमीन 150 से ज्यादा किसानों के नाम पर थी।