Delhi Air Pollution; Atishi Marlena Anand Vihar Rohini Punjabi Bagh AQI Level: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया।
सीपीसीबी ने बताया कि सोमवार सुबह दिल्ली के 5 मॉनिटरिंग स्टेशनों में एक्यूआई 400 से ऊपर था। वहीं, रविवार को 8 इलाकों में एक्यूआई ‘गंभीर’ स्तर (400 से अधिक) को पार कर गया था।
प्रदूषण बढ़ने के साथ ही दिल्ली के अस्पतालों में खांसी, जुकाम, बुखार, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीपीओडी) जैसी सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या में 35 फीसदी का इजाफा हुआ है।
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा- पाकिस्तान से भारत की ओर हवाएं आ रही हैं। ऐसे में संभावना है कि दिल्ली-एनसीआर में 6 दिन और एक्यूआई इसी श्रेणी के आसपास बना रहेगा।
वहीं सीएम आतिशी ने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार एक सप्ताह में 10 हजार सिविल डिफेंस वालंटियर नियुक्त करने का प्रस्ताव जारी करेगी। ये वालंटियर प्रदूषण को नियंत्रित करने की योजना पर काम करेंगे।
डॉक्टर बोले- स्कूल प्रशासन बच्चों पर ध्यान दे
आरएमएल अस्पताल में मेडिसिन के वरिष्ठ डॉ. रमेश मीना का कहना है कि सुबह के समय एक्यूआई लेवल काफी अधिक होता है और इस समय बच्चे स्कूल जाते हैं। छोटे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उन्हें खांसी, छींक, जुकाम, उल्टी, आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
ऐसे में स्कूल प्रशासन को बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, पिछले साल जब दिल्ली में एक्यूआई लेवल 450 से अधिक था, तो दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूल बंद कर दिए थे और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी थीं।
हवा की गति कम होने से बढ़ा प्रदूषण
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में दो दिन तक अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री रहेगा। इसके 2-3 डिग्री अधिक रहने का अनुमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान 13-18 डिग्री के बीच रहेगा।
5 नवंबर से हवाओं की गति 5 से 15 किलोमीटर के बीच हो सकती है। इसके चलते दिन में आसमान साफ रहेगा। पाकिस्तान से आने वाली हवाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर में 6 दिन और जींद में दो दिन AQI हाई रहेगा।
दिल्ली में बैन के बावजूद पटाखे फोड़े गए
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों पर बैन लगाया था। पटाखे बनाने, स्टोर करने, बेचने और इस्तेमाल करने पर बैन है। इनकी ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक थी, फिर भी आतिशबाजी हुई। पटाखों की वजह से दिल्ली में AQI बढ़ा।
दावा- दिल्ली में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित
NDTV के मुताबिक, निजी एजेंसी लोकल सर्किल के सर्वे में दावा किया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित हैं। शुक्रवार को जारी इस सर्वे रिपोर्ट में 21 हजार लोगों के जवाब थे।
इसमें पता चला कि दिल्ली-एनसीआर में 62% परिवारों में कम से कम एक सदस्य की आंखों में जलन है। वहीं, 46% परिवारों में एक सदस्य को सर्दी या सांस लेने में दिक्कत (नाक बंद होना) और 31% परिवारों में एक सदस्य को अस्थमा है।














