Raipur South By Election Congress Candidate List Akash Sharma: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आकाश शर्मा को टिकट दिया है। आकाश शर्मा वर्तमान में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उनका मुकाबला भाजपा के सुनील सोनी से होगा। रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली हुई है। आकाश शर्मा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भी दावेदारी जताई थी लेकिन महंत रामसुंदर दास को टिकट दे दिया गया।
बैज बोले- 34 साल का रिकॉर्ड तोड़ेंगे
आकाश शर्मा को टिकट मिलने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, हम दक्षिण विधानसभा चुनाव जीतने के लिए लड़ेंगे। हम इस बार 34 साल का इतिहास बदलेंगे।
वहीं कन्हैया अग्रवाल और प्रमोद दुबे के नामांकन खरीदने पर उन्होंने कहा- मैंने सभी दावेदारों से चर्चा की है। मैंने सभी से बात की है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी, हम सब मिलकर काम करेंगे।
बैज ने यह भी कहा कि सोनी सांसद और महापौर रहे, लेकिन अगर आप क्षेत्र की जनता को जाकर उनकी उपलब्धियों के बारे में बताएंगे तो आपको समझ में आ जाएगा। मैं भी उनके साथ 5 साल सांसद रहा हूं, अगर प्रदेश के 11 लोगों में सबसे निष्क्रिय सांसद का प्रमाण पत्र किसी को मिला है तो वह सुनील सोनी हैं।
बृजमोहन बोले- आपने बहुत देर कर दी
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस टिकट की घोषणा पर कहा- आपने बहुत देर कर दी। कांग्रेस के 4 गुटों के बीच लड़ाई के बाद अब उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है। ऐसा व्यक्ति जिसका रायपुर से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने रायपुर दक्षिण की जनता की सेवा नहीं की है। हम कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि जनता ने जिस रिकॉर्ड के साथ मुझे दक्षिण चुनाव जिताया है, उसे तोड़कर सुनील सोनी को नए रिकॉर्ड के साथ जितायेगी।
आकाश शर्मा को सोशल मीडिया पर दिनभर बधाइयां मिलती रहीं
सोमवार को एक तरफ जहां सुबह से ही आकाश के घर पर बड़ी संख्या में समर्थक नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। उधर, सोशल मीडिया पर भी उनके लिए बधाई पोस्ट आने लगे। नाम घोषित होने से पहले ही सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई दी।
कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने नामांकन फार्म लिया
कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने शनिवार को नामांकन फार्म खरीद लिया था। प्रमोद दुबे अभी निगम में अध्यक्ष भी हैं। हालांकि उन्होंने कहा था कि पार्टी मुझे मौका देगी तो नामांकन दाखिल करूंगा। अब कांग्रेस ने आकाश शर्मा को टिकट दिया है।
दक्षिण सीट पर 2018 में हुआ था सबसे नजदीकी मुकाबला
दक्षिण सीट बनने के बाद से 2023 तक हुए चार चुनावों में हर बार कांग्रेस प्रत्याशी बड़े अंतर से हारा है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के कन्हैया अग्रवाल सबसे कम वोटों से हारने वाले प्रत्याशी थे। इस चुनाव में बृजमोहन की बढ़त महज 17496 रही थी।
दरअसल, राज्य बनने के बाद चौथे चुनाव में भाजपा को सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ा था। बृजमोहन किसी तरह रायपुर की यह सीट बचाने में कामयाब रहे। इसके बाद 2023 के चुनाव में बृजमोहन ने कांग्रेस के डॉ. महंत रामसुंदर दास को सबसे ज्यादा 67 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया।