ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मराजनीति

कत्ल कर खून से किया शिवलिंग पर अभिषेक: दादी को त्रिशूल से मारा, जब तक नहीं मरी तब तक देखता, जानिए कौन है ये हैवान ?

After killing grandmother she anointed the Shivling with her blood: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक युवक ने शिव मंदिर में रखे त्रिशूल से अपनी दादी की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने दादी के खून से शिवलिंग का अभिषेक किया। फिर वहीं पर मंत्र लिखा और उसी त्रिशूल से खुद की गर्दन पर वार कर लिया। मामला नंदनी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान ननकट्टी निवासी गुलशन बन गोस्वामी (35) के रूप में हुई है। गुलशन के माता-पिता रायपुर के रावणभाठा इलाके में रहते हैं। वह दुर्ग में अपनी दादी रुक्मणी गोस्वामी (70) के साथ रहता था।

पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि अंधश्रद्धा के चलते गुलशन ने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल आरोपी के होश में आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

घर से सटा है शिव मंदिर

बताया जा रहा है कि गुलशन के घर से सटा एक शिव मंदिर है। गुलशन रोजाना इसी मंदिर में पूजा-अर्चना और रहता था। आरोप है कि शनिवार देर शाम करीब सात बजे गुलशन ने मंदिर में रखा त्रिशूल उठाया और दादी के सिर पर वार कर दिया। इससे रुक्मणी की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद गुलशन ने वहां पड़ा खून उठाकर शिवलिंग पर लगाया। फिर उसी खून से गर्भगृह को लीपकर ‘शिव यहीं हैं’ जैसा कुछ लिखा और उसी त्रिशूल को अपनी गर्दन पर मार लिया। स्थानीय लोगों ने दादी और पोते को खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दी।

दादी के हाथ-पैर बांधे और फिर मार डाला

गुलशन ने अपनी दादी की हत्या की साजिश पहले ही रच ली थी। हत्या से पहले उसने दादी के हाथ-पैर कुर्सी से बांध दिए। इसके बाद वह त्रिशूल लेकर आया और उससे उन पर वार कर दिया। वह वहीं खड़ा रहा और दादी को दर्द से तड़पता हुआ तब तक देखता रहा, जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई।

आरोपी ने उसी त्रिशूल से खुद की भी हत्या करने की कोशिश की। गर्दन पर गहरा वार होने से वह लहूलुहान होकर मंदिर में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में नंदिनी अस्पताल भेजा। वहां से चंदूलाल चंद्राकर को कचांदुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी घायल अवस्था में वहां पड़ा था। उसे तत्काल उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस की प्रथम जांच में मामला अंधविश्वास का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के होश में आने और बयान देने के बाद ही पूरी सच्चाई पता चल सकेगी।

What's your reaction?

Related Posts