Haryana Election Results Controversy Rahul Gandhi BJP Congress: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं।
राहुल ने लिखा, ‘हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजों का विश्लेषण कर रहे हैं। कई विधानसभा क्षेत्रों से शिकायतें आ रही हैं। हम इस बारे में चुनाव आयोग को सूचित करेंगे। हम अधिकारों, सामाजिक और आर्थिक न्याय, सच्चाई के लिए यह संघर्ष जारी रखेंगे।’ राहुल ने जम्मू-कश्मीर में आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन की जीत के लिए लोगों का आभार जताया।
आई.एन.डी.आई.ए. ब्लॉक के नेताओं ने हरियाणा में भाजपा से मिली हार पर कांग्रेस की नीति पर सवाल उठाए। शिवसेना (उद्धव गुट) ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा कि कांग्रेस जीत को हार में बदलना जानती है। टीएमसी नेता साकेत गोखले ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि अहंकार और क्षेत्रीय दलों को नीचा दिखाना हार का कारण बना।
शिवसेना ने सामना में लिखा, ‘हरियाणा में मिली हार से कांग्रेस को सीख लेने की जरूरत है। हरियाणा में हार कांग्रेस के अति आत्मविश्वास और राज्य के नेताओं के अहंकार का नतीजा है। हुड्डा ने गैर-जाट मतदाताओं को साथ नहीं लिया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।’
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ना चाहती है तो उसे पहले हमें बताना चाहिए। राउत ने कहा कि भाजपा ने हारी हुई लड़ाई जीत ली है। सभी का मानना था कि कांग्रेस जीत रही है, लेकिन फिर भी वह हार गई। भाजपा इसलिए जीती क्योंकि उसके पास व्यवस्थित प्रबंधन है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा- कांग्रेस को गहराई से सोचने की जरूरत नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में अपनी हार के कारणों का पता लगाने के लिए गहराई से सोचना होगा।
हरियाणा के रुझानों में तीसरी बार BJP सरकार: 20 जीती, 30 पर आगे, जानिए कांग्रेस कितनी सीटों पर आगे ?
मैंने पहले ही कहा था कि हम इन एग्जिट पोल पर भरोसा करके अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। किसी ने नहीं सोचा होगा कि एग्जिट पोल इतने गलत होंगे। 30 का मतलब 60 और 60 का मतलब 30 हो गया।
केजरीवाल ने कहा- किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आप के नगर निगम पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा- देखिए, हरियाणा में चुनाव के नतीजे क्या हैं। सबसे बड़ी सीख यही है कि चुनाव में किसी को भी अति आत्मविश्वास नहीं होना चाहिए। किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हर चुनाव और हर सीट मुश्किल होती है।