Chhattisgarh Durg Constable commits suicide by consuming poison: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक पुलिसकर्मी ने पुलिस लाइन स्थित अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल तबादले और ड्यूटी को लेकर काफी परेशान था।
Chhattisgarh Durg Constable commits suicide by consuming poison: वह पिछले 4 दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। उसने सुबह आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल की मां ने बताया कि अधिकारी उसे परेशान कर रहे थे, जिससे वह तनाव में था।
Chhattisgarh Durg Constable commits suicide by consuming poison: बताया जा रहा है कि मृतक कांस्टेबल की पहचान कटुलबोर्ड निवासी अभिषेक राय (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया है।
ड्यूटी को लेकर बेटे को लगातार परेशान किया जाता था
Chhattisgarh Durg Constable commits suicide by consuming poison: मां का आरोप है कि ड्यूटी को लेकर उसके बेटे को लगातार परेशान किया जाता था। आरआई उसे भत्ता नहीं दे रहा था। इसके चलते वह चार दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। तनाव में आकर उसने बीती रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
मां ने एसपी और आरआई से की थी शिकायत
अभिषेक के पिता संजय राय भी छत्तीसगढ़ पुलिस में थे। वर्ष 2012 में नारायणपुर में ड्यूटी के दौरान बम डिफ्यूज करते समय हुए विस्फोट में उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद 2 साल पहले अभिषेक को उसकी जगह ड्राइवर के पद पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।
Chhattisgarh Durg Constable commits suicide by consuming poison: अभिषेक की मां ने बताया कि उसका तबादला भिलाई 3 में हो गया था, लेकिन वह लाइन में ही पदस्थ रहना चाहता था। उसे वाहन चलाने में दिक्कत होती थी। इसके चलते उसकी मां ने एसपी दुर्ग और आरआई से शिकायत की थी। उसे पुलिस लाइन में ही पदस्थ रखा जाए।
ड्यूटी में घोर लापरवाही बरती
Chhattisgarh Durg Constable commits suicide by consuming poison: दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि कांस्टेबल ड्यूटी के प्रति लापरवाह था। वह 25 सितंबर से ड्यूटी पर नहीं था। उसने छुट्टी के लिए कोई आवेदन भी नहीं दिया था। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। न ही यह पता चला है कि किसी अधिकारी ने उसे परेशान किया था।