Chhattisgarh Bilaspur Students And Police Clashed: बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान का विरोध करने पहुंचे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
Chhattisgarh Bilaspur Students And Police Clashed: पुलिसकर्मियों और छात्रों के बीच झड़प के बाद हंगामा हो गया। आरोप है कि पुलिस ने तीन छात्रों की लात-घूंसों से पिटाई की और पीटते हुए थाने ले गई।
Chhattisgarh Bilaspur Students And Police Clashed: छात्र नेताओं के साथ एनएसयूआई नेता भी थाने पहुंचे और खूब हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने दबाव में छात्रों को छोड़ दिया। पूरा मामला कोनी थाने का है।
छात्र मिलने गए तो कुलपति ने बुला ली पुलिस
दरअसल, एबीवीपी के छात्र नेता बिना किसी रोक-टोक के विश्वविद्यालय में सदस्यता अभियान चला रहे हैं, जिसका विरोध करते हुए एनएसयूआई समर्थित कुछ छात्र शुक्रवार को कुलपति से मिलने गए थे। लेकिन, छात्रों से मिलने की बजाय कुलपति ने पुलिस बुला ली।
परिसर में नारेबाजी और हंगामा
Chhattisgarh Bilaspur Students And Police Clashed: इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में छात्रों ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं, पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारी और जवानों ने छात्रों को रोककर गेट बंद कर दिया।
पुलिस और छात्रों के बीच झड़प
पुलिसकर्मियों ने कुलपति के केबिन के बाहर नारेबाजी कर रहे छात्रों को हटाना शुरू किया, जिसके बाद छात्र और पुलिस आपस में भिड़ गए। छात्रों ने पुलिस पर धक्का-मुक्की और मारपीट का आरोप लगाया। वहीं, पुलिस ने छात्रों पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया।
पुलिस ने पिटाई के बाद 3 युवकों को हिरासत में लिया
पुलिस से विरोध और विवाद के बाद पुलिसकर्मियों ने तीन छात्रों को हिरासत में ले लिया और थाने पहुंच गए, जिससे नाराज छात्रों की भीड़ कोनी थाने पहुंच गई। यहां भी छात्रों ने पुलिस के सामने नारेबाजी शुरू कर दी और हंगामा किया। सूचना मिलते ही एनएसयूआई के नेता और कार्यकर्ता थाने पहुंच गए।