Haryana Election 2024 Kurukshetra Pehowa BJP Candidate Kawaljeet Singh Ajrana: हरियाणा चुनाव के बीच कुरुक्षेत्र की पिहोवा सीट से भाजपा प्रत्याशी कवलजीत सिंह अजराना विवादों में घिर गए हैं। टिकट मिलते ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं। इनमें वह पाकिस्तानी अधिकारी के हाथों मिठाई खा रहे हैं और सेना के साथ ग्रुप फोटो खिंचवा रहे हैं।
भाजपा सूत्रों के अनुसार अजराना की तस्वीरें सामने आते ही राष्ट्रवादी छवि को धक्का लगने से पार्टी में बवाल मच गया। इसके बाद अजराना की टिकट बदलने का दबाव बढ़ने लगा। इसके बाद अजराना पर भी दबाव बनाया गया। तब अजराना ने टिकट वापस कर दिया।
हालांकि अजराना का कहना है कि प्रचार के दौरान और पार्टी में उनका विरोध हो रहा है। ऐसे में वह चुनाव नहीं लड़ सकते। इसलिए उन्होंने खुद ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। भाजपा ने पिहोवा सीट से पूर्व मंत्री संदीप सिंह का टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाया था।
वहीं, बीजेपी से टिकट मिलने के बाद कवलदीप अजराना का 24 सेकंड का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी को सबसे बेकार प्रधानमंत्री बता रहे थे। वायरल वीडियो में अजराना ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कहा था- ऐसा लगता था कि यह आदमी कुछ न कुछ करेगा।
हमने उसकी बातों और फूले हुए भाषणों से प्रभावित होकर उसे देश का प्रधानमंत्री बना दिया। लेकिन दुख की बात यह है कि आज तक अगर कोई प्रधानमंत्री सबसे बेकार है तो वह नरेंद्र मोदी हैं।