ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़टॉप खबरेंस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में रो रहा देश का भविष्य ? सब इंस्पेक्टर भर्ती पर फूटा गुस्सा, अभ्यर्थियों ने कटोरा लेकर मांगी भीख, कहा- राजनीति नहीं आती, कैसे लड़ें ?

Chhattisgarh SI Candidates Update: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को रायपुर के चौक-चौराहों पर भीख मांगी। वे रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सालों से कई प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में अब अभ्यर्थी ट्रैफिक सिग्नल पर हाथ में कटोरा लेकर खड़े लोगों से भीख मांगते नजर आए।

Chhattisgarh SI Candidates Update: अपनी समस्या बताते हुए एक अभ्यर्थी फफक कर रो पड़ा और गुस्सा भी आया। अभ्यर्थी बीएल साहू जो कि पूर्व सैनिक भी हैं, ने कहा कि मुझे रिजल्ट का इंतजार करते हुए 6 साल से ज्यादा हो गए हैं। मैं सैनिक हूं, मेरे अंदर आग है, इसे कैसे बुझाऊं?

मुझे राजनीति नहीं आती, मैं कैसे लड़ूं?

बीएल साहू ने कहा कि अगर सीमा पर कोई दुश्मन होता तो मैं उसे जलाकर राख कर देता, लेकिन हमारा देश ऐसे लोगों से भरा पड़ा है, मैं उनसे कैसे लड़ूं। हमें राजनीति नहीं आती, हम मेहनत करना जानते हैं। हम देश के लिए जान देना जानते हैं। अगर सरकार चाहती है कि मैं अपनी जान दे दूं तो मैं रिजल्ट आने तक आमरण अनशन पर बैठूंगी।

एसआई अभ्यर्थी भारती देवांगन ने बताया कि साक्षात्कार हुए एक साल हो गया, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हो रहा है। लोग नौकरी न मिलने का ताना मारते हैं। मुझ पर सामाजिक और पारिवारिक दबाव भी है। मम्मी-पापा ने सिलाई का काम करके मुझे पढ़ाया है, मेरी शादी हो चुकी है। रिजल्ट के इंतजार में मैंने परिवार नियोजन नहीं किया। कब रिजल्ट आएगा और हम नौकरी ज्वाइन करेंगे।

लोग मुझे पुलिस अधिकारी कहकर ताना मारते हैं

बिलासपुर के उमाशंकर ने बताया कि उनके पिता किसान हैं। परिवार में आर्थिक तंगी है। रिजल्ट के इंतजार में मैंने कोई नौकरी ज्वाइन नहीं की। मैं परिवार में सबसे बड़ी हूं और मेरे छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी भी मुझ पर है। परिवार के सभी सदस्य नौकरी का इंतजार कर रहे हैं और मेरे आसपास के लोग मुझे पुलिस अधिकारी कहकर ताना मारते हैं।

1 साल से नौकरी छोड़ दी है और रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं

2018 में आर्मी इन्फेंट्री यूनिट से रिटायर हुए भीखम साहू ने बताया कि वे दुधावा कांकेर के रहने वाले हैं। रिटायरमेंट के बाद मैंने पीएससी की कोचिंग की। जब एसआई भर्ती परीक्षा हुई तो मैंने परीक्षा दी। इस बीच परिवार चलाने के लिए मैंने 1 साल तक सुरक्षा गार्डों को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी।

2021 में मैंने कांकेर और अंतागढ़ बस्तर फाइटर में लोगों को ट्रेनिंग दी। मैं 7-8 महीने तक कांकेर के एक निजी स्कूल में हेडमास्टर भी रहा। अगस्त 2023 में इंटरव्यू के बाद मैं रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं और तब से नौकरी छोड़ दी है।

गृहमंत्री ने दिया था आश्वासन

कुछ दिन पहले गृहमंत्री विजय शर्मा के आवास का घेराव भी रिजल्ट की मांग को लेकर किया गया था। उस दौरान मंत्री ने अभ्यर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। उन्होंने कहा था कि डीजीपी के रिटायर होने समेत कई तकनीकी कारणों से रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा है।

4 दिन बाद अभ्यर्थी फिर उनसे मिलने पहुंचे और जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की। उन्होंने आश्वासन भी दिया लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ, जिसके बाद शुक्रवार को रायपुर की सड़कों पर सभी ने भीख मांगी।

What's your reaction?

Related Posts