रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के केबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक कल शाम मंत्रालय में होगी. इस बैठक में मोदी की कुछ गैरेंटी पर मुहर लगाने की उम्मीद है. इस बैठक में आने वाले बजट सत्र को लेकर भी कुछ अहम घोषणा होने की उम्मीद है.
बता दें कि साय केबिनेट की पिछली बैठक में रामलला तीर्थ दर्शन योजना सहित पीएससी की जांच सीबीआई से कराने की घोषणा की गई थी.
इससे पहले 18 लाख परिवारों को आवास देने की योजना पर भी केबिनेट ने मुहर लगाई थी. जिस पर काम शुरू हो चुका है.













