Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू हो गई है. यह यात्रा 6200 किलोमीटर मुंबई पहुंचकर समाप्त होगी। यह यात्रा छत्तीसगढ़ से भी होकर गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी करीब पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे. 536 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के सात जिलों से होकर गुजरेगी. जिसका कांग्रेसी छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।
इस दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी के इस दौरे का आगामी लोकसभा चुनाव पर भी बड़ा असर पड़ेगा, क्योंकि राहुल गांधी 100 से ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेंगे.
इस दौरान वे जनता की आवाज उठाएंगे. उनकी समस्याओं को पटल पर रखेंगे। लोगों से सीधा संवाद करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी के दौरे से लोगों को काफी भरोसा और भरोसा है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश करेंगे.
‘बीजेपी के पास भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं’
भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के पास भूपेश सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर कोई प्रामाणिक सबूत नहीं है. उन्होंने बीजेपी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार बने एक महीना हो गया, लेकिन बीजेपी सिर्फ गाल बजा रही है. बीजेपी के पास कोई तथ्य नहीं है. अब भाजपा सरकार है, अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें।
पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान बनी योजनाओं को बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि योजनाओं को बंद करने का कोई ठोस कारण होना चाहिए. यदि जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं बंद हो जाएंगी तो जनता में आक्रोश फैल जाएगा। जनता ने बीजेपी को कुर्सी सौंपी है तो उन्हें पता है कि वह उन्हें कुर्सी से हटा देगी.