ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़स्लाइडर

Bastar Police-Naxalite Encounter: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया नक्सली कमांडर, कई वारदातों में था शामिल

Bastar Police-Naxalite Encounter: बीजापुर के गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने 1 लाख रुपये के इनामी जनमिलिशिया कमांडर को मार गिराया है. मौके से हथियार, विस्फोटक सामान और रोजमर्रा का सामान बरामद किया गया है. मारे गए नक्सली पर बस्तर आईजी ने 30 हजार रुपए और बीजापुर एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोडियाम और 20 से 25 अन्य हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा डीआरजी की संयुक्त पार्टी ने गंगालूर पुलिस के पुसनार जंगलों में छापेमारी की. स्टेशन क्षेत्र. बीजापुर डीआरजी और सीआरपीएफ नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे. ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार शाम पुसनार जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई.

इस मुठभेड़ में पुलिस को जनमिलिशिया कमांडर टोया पोटाम उर्फ सोमलू पिता बक्का उम्र 30 वर्ष निवासी पुसनार को मार गिराने में सफलता मिली। पुलिस ने मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों के घायल होने की भी आशंका जताई है. पुलिस ने मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री और रोजमर्रा का सामान बरामद किया है. छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और इनाम नीति के तहत मारे गए नक्सली पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

उक्त नक्सली की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर द्वारा 30 हजार रूपये एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सलियों ने अप्रैल 2023 में एक ही परिवार के पिता और अगस्त 2023 में मां और बेटी का अपहरण कर हत्या कर दी थी और उनके शवों को नदी में फेंक दिया था.

मारे गए नक्सली के खिलाफ गंगालूर थाने में हत्या, हत्या के प्रयास और अपहरण की धाराओं के तहत चार अपराध दर्ज हैं, जिनकी फिलहाल जांच चल रही है. इसके अलावा हत्या, पुलिस पार्टी पर हमला, विस्फोट आदि मामलों में न्यायालय से निर्गत चार स्थायी वारंट लंबित हैं.

What's your reaction?

Related Posts