Chhattisgarh Mahadev Satta App Case: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले में नितेश टिबरेवाल और अमित अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने दुबई में प्रॉपर्टी खरीदी है. विदेशी कंपनियों में भी शेयरधारक हैं. अब तक की जांच में ढाई करोड़ रुपये का हिसाब सामने आया है। अमित के भाई अनिल अग्रवाल महादेव ऐप में पार्टनर थे. दुबई से भेजे गए पैसे मिलने के बाद अमित अपने अकाउंटेंट के जरिए पैसों को सफेद करता था।
ईडी के वकील सौरभ पांडे के मुताबिक, पूरक शिकायत एक जनवरी को कोर्ट में रखी गई थी. इसमें अनिल कुमार अग्रवाल को आरोपी बनाया गया था. अमित अग्रवाल उनके भाई हैं. अनिल दम्मानी के साथ उनकी पत्नी ने भी जमीन खरीदी है. ईडी ने जांच के लिए अमित अग्रवाल की रिमांड मांगी थी.
नितेश टिबरेवाल ने दुबई में प्रॉपर्टी खरीदी थी
सौरभ पांडे ने आगे बताया कि गिरफ्तार किया गया दूसरा शख्स नीतीश टिबरेवाल विकास छापरिया नाम के आरोपी की विदेशी कंपनियों में शेयरधारक था. जब हमने भारत से बाहर उनकी संपत्तियों के बारे में पूछा तो पहले तो उन्होंने इनकार कर दिया।
इस मामले में आगे बढ़ने और सबूत जुटाने के लिए हमने कोर्ट से उनकी रिमांड मांगी थी. कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनीं. हमने 14 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने हमें 5 दिन की रिमांड दी है. इन्हें 17 जनवरी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सौरभ पांडे ने कहा कि हमने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. जब उनसे पूछताछ की गई तो उनके बयान रिकार्ड से अलग थे। वे भ्रामक जानकारी दे रहे थे. हमें लगा कि वे बहुत कुछ छिपा रहे हैं. इसके बाद गहन पूछताछ के लिए उसकी रिमांड मांगी गई.