ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राजनीतिस्लाइडर

कांग्रेस की उड़ान के लिए पायलट तैयारः भाजपा के कब्जे से लोकसभा की सीटें छीनकर कांग्रेस की झोली में डालने की तैयारी, सचिन पायलट बैठक कर बिछाएंगे बिसात

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वे दोपहर 1.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद वे सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन जाएंगे. जहां वे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की विस्तारित बैठक लेंगे. इसके बाद 12 जनवरी को सुबह प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे.

इधर कांग्रेस प्रभारी के दौरे को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर पैसा के लेनदेन के आरोप लगे थे. अब पायलट पर लेन-देन जैसे आरोप ना लगें, इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए हमारी सहानुभूति है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. इनमें से 9 सीटें अभी भाजपा के कब्जे में है. वहीं कोरबा और बस्तर लोकसभा सीट कांग्रेस के पास है. अब पायलट के कंधों पर सभी 11 सीटों की जिम्मेदारी है. देखना ये होगा कि इस लोकसभा चुनाव में पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस कितनी सीट अपने पाले में खींच पाती है.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 14 जनवरी से शुरू होने जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी और लोकसभा चुनाव पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों की पूरी रिपोर्ट लेंगे. कुछ दिनों पहले दिल्ली दौरे से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि नए प्रभारी का मार्गदर्शन लिया जाएगा. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी दिल्ली में उनसे मुलाकात की थी.

What's your reaction?

Related Posts