ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में ‘राम वन गमन पथ’ का नक्शा बदलेगी BJP: समिति की रिपोर्ट पर नया प्रस्ताव बनाने के निर्देश, जानिए कहां चल रहा काम ?

BJP will change the map of ‘Ram Van Gaman Path’ in Chhattisgarh: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसे लेकर पूरे देश में उत्साह और जश्न का माहौल है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ‘राम वन गमन पथ’ का रूट बदलने की तैयारी कर रही है. अफसरों के मुताबिक रमन कार्यकाल में बनी पुरानी कमेटी की रिपोर्ट पर नया प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सरकार से मिले हैं।

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों ने अब शासन से मिले निर्देशों पर अमल करना शुरू कर दिया है। धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पैसा कमाने का अपना रास्ता तय कर लिया है. राम वन गमन पथ मार्ग सही हो, इसके लिए भाजपा शासन काल में समिति द्वारा कराए गए सर्वे के आधार पर ही इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

रिपोर्ट मंजूर होने से पहले ही सरकार बदल गई

सूत्रों के मुताबिक, रमन सिंह सरकार के आदेश पर समिति ने छत्तीसगढ़ में उन स्थानों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सौंपी थी, जहां श्रीराम ने अपना वनवास बिताया था. इस रिपोर्ट को केंद्र से मंजूरी नहीं मिल सकी और राज्य में कांग्रेस की सरकार बन गयी. अब फिर से बीजेपी सरकार आने के बाद नए सिरे से तैयारी चल रही है.

इन जगहों पर चल रहा काम

परियोजना के अंतर्गत सीतामढी हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर) और रामाराम (सुकमा) 13 स्थानों का विकास किया जा रहा है।

75 स्थान चिन्हित किये गये

कांग्रेस सरकार ने राम वन गमन पथ पर 75 स्थान चिन्हित किये थे। इसे नये पर्यटक सर्किट के रूप में विकसित किया जाना था। पहले चरण में नौ जगहों पर काम चल रहा है. इसमें उत्तरी छत्तीसगढ़ में कोरिया से लेकर दक्षिण में सुकमा तक शामिल है।

What's your reaction?

Related Posts