ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राजनीतिस्लाइडर

‘CG में रिमोट कंट्रोल से चल रही सरकार’: PCC चीफ दीपक बैज का हमला, बोले- बीजेपी महंगाई और बेरोजगारी को नहीं बनाती मुद्दा, राम के नाम पर मांगते हैं वोट

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने हसदेव मामले में एक बार फिर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. दीपक बैज ने जगदलपुर में बयान देते हुए कहा कि, आदिवासी चेहरा आगे कर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली से प्रदेश में रिमोट कंट्रोल के जरिए सरकार चल रही है. साथ ही कहा कि, भाजपा राम के नाम पर वोट मांगती है. भाजपा महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाती है.

जगदलपुर राजीव भवन में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो उनके द्वारा हसदेव में जंगल की कटाई को रोकते हुए टेंडर पर रोक लगाने की मांग की जाएगी. दीपक बैज ने कहा, हसदेव मामले में कांग्रेस की सरकार से कोई गलती नहीं हुई, जबकि भूपेश सरकार ने हसदेव में पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई. विधानसभा में प्रस्ताव भी पास किया और साथ ही पर्यावरण अनुमति निरस्त करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की.

दीपक बैज ने केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार को ईडी और आईटी के जरिए बदनाम करने का आरोप भी लगाया.

What's your reaction?

Related Posts