Deepak Baij accused Vishnudev government of robbing rights of farmers: कांग्रेस सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त को लेकर सियासत जारी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी की विष्णुदेव सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है और कहा है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 3 किश्तों का भुगतान कर दिया था.
दीपक बैज ने कहा कि बजट में चौथी किस्त के भुगतान का प्रावधान किया गया है, फिर भी नई सरकार दुर्भावना के कारण साल खत्म होने से पहले योजनाओं को बंद करने की साजिश कर रही है. भाजपा नेता बताएं कि छत्तीसगढ़ के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त कब मिलेगी या उनकी मंशा उसे भी हड़पने की है?
भाजपा 3100 रुपए समर्थन मूल्य कब देगी ?
दीपक बैज ने कहा है कि मोदी की गारंटी के नाम पर प्रति क्विंटल 3100 रुपए एकमुश्त देने का वादा किया गया था, लेकिन सरकार में बैठे बीजेपी नेता बताएं कि छत्तीसगढ़ के किसानों को एमएसपी और 3100 रुपए के बीच का अंतर कब मिलेगा?
भाजपा किसानों के हक पर डाका डाल रही है
दीपक बैज ने कहा कि लिंकिंग के जरिए किसानों द्वारा लिए गए कर्ज की शत-प्रतिशत वसूली हो रही है, लेकिन किसानों को भुगतान 2183 रुपये प्रति क्विंटल की दर से ही हो रहा है. आख़िर कब तक भाजपा किसानों से उनका हक़ लूटती रहेगी?
बीजेपी वादाखिलाफी कर रही है
दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी है. चुनाव जीतते ही उन्होंने अपना वादा तोड़ना शुरू कर दिया. चुनाव प्रचार के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा समेत कई बीजेपी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के सभी किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का वादा करते दिखे, लेकिन सरकार बनते ही उन्होंने यू-टर्न ले लिया.