Rape of minor in Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर लैलूंगा पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाने में एक नाबालिग ने सीतापुर निवाली विक्की चौहान के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की शिकायत दर्ज करायी थी. पीड़िता के लिखित आवेदन पर महिला उपनिरीक्षक मान कुंवर सिदार ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.
जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके गांव में विक्की चौहान की मौसी रहती थी, जहां विक्की आता-जाता था. जब उसकी मुलाकात विक्की से हुई तो उसने उसे प्रपोज किया और शादी का आश्वासन दिया। जुलाई 2023 में वे उसे गांव के जंगल में ले गए और शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह जब भी गांव आता तो शारीरिक संबंध बनाता।
कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया
Rape of minor in Raigarh: थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज तत्काल हमराह स्टाफ के साथ सीतापुर सरगुजा के लिए रवाना हुए। पुलिस ने आरोपी युवक विक्की को उसके गांव से हिरासत में लिया है. पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.