ब्रेकिंग खबरें

देश-विदेशराजनीतिस्लाइडर

…तो राहुल होंगे PM फेस ? मोदी के सामने राहुल गांधी को विपक्ष का मजबूत चेहरा बता रही जनता, जानिए सर्वे में चौकाने वाला खुलासा

अब लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने रह गए हैं. सभी सियासी दल अपनी रणनीतियों का जाल बुनने लगे हैं. चुनाव को देखते हुए एजेंसियां जनता की नब्ज टटोलन में लग गई है. ऐसे में सी-वोटर का एक चौकाने वाला सर्वे सामने आया है. जिसमें मोदी के सामने विपक्ष के मजबूत चेहरे के रूप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जनता ने अपनी पहली पसंद बताया है. हालांकि, इंडिया एलायंस के कुछ नेताओं ने इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम सामने किया था. अब सी-वोटर का सर्वे आने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि, क्या विपक्षी गठबंधन राहुल गांधी को पीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट करेगा ?

एबीपी न्यूज सी वोटर ने एक सर्वे किया और सीधे जनता से जानना चहा कि अगर डायरेक्ट मोदी और राहुल में से पीएम चुनना पड़े तो वह किसे पीएम चुनेंगे. जब इस सर्वे आंकड़े हैरान करने वाले सामने आए. इस सवाल के जवाब में 59 फीसदी लोगों ने कहा कि, वे वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से चुनेंगे. वहीं 32 फीसदी लोगों ने कहा कि वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चुनेंगे. इसके अलावा 4 फीसदी लोगों ने कहा कि वे दोनों को ही नहीं चुनेंगे. वहीं 5 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें पता नहीं.

10 राज्यों में सर्वे

बता दें कि पीएम के लिए दोनों नेताओं में कौन आगे होगा. इसके लिए सी वोटर सर्वे की टीम ने 10 राज्यों की जनता से बात कि और जानना चाहा कि कहां दोनों नेताओं को कितने लोग पसंद कर रह हैं.

जानिए कहां कितने प्रतिशत लोग राहुल को करते हैं पसंद

राज्य मोदी राहुल दोनों नहीं पता नहीं
छत्तीसगढ़ 67% 29% 1% 3%
कर्नाटक 65% 26% 2% 7%
मध्य प्रदेश 66% 28% 3% 3%
राजस्थान 65% 32% 2% 1%
तेलंगाना 50% 40% 2% 8%
बिहार 66% 26% 6% 2%
महाराष्ट्र 55% 30% 6% 9%
पंजाब 35% 36% 14% 15%
पश्चिम बंगाल 60% 35% 2% 3%
उत्तर प्रदेश 60% 30% 8% 2%

What's your reaction?

Related Posts