रायपुर. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन में विधानसभा चुनाव में टिकट काटे जाने वाले पूर्व विधायकों की बैठक ली. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद नेताओं में खासी नाराजगी देखने को मिली थी. लेकिन पूर्व विधायकों की बैठक के बाद अब कांग्रेस में सब कुछ ठीक हो गया है. पूर्व विधायकों ने बैठक के बाद कह दिया कि, अब पुरानी बातों को भूलकर हम लोकसभा की तैयारी में जुटेंगे.
बैठक के बाद शिशुपाल सोरी ने बताया कि, बैठक में दिल के सारे गुबार निकल गए. हार को लेकर आंसू भी छलके. अब सारी बातें भूलकर लोकसभा की तैयारी में जुटेंगे.
वहीं राजीव भवन में हुई कांग्रेस के पूर्व विधायकों की बैठक में सर्वे रिपोर्ट से टिकट काटने का मुद्दा भी उठा. इस दौरान पूर्व विधायकों ने सर्वे रिपोर्ट को गलत ठहराते हुए कहा कि, अगर टिकट नहीं कटी होती तो फिर सरकार बनती.
बैठक के बाद चंद्रदेव राय ने कहा कि, सर्वे रिपोर्ट को लेकर चर्चा हुई. इतनी संख्या में टिकट नहीं कटी होती तो सरकार बन जाती.
बताया जा रहा है कि, पूर्व विधायकों की बैठक के दौरान कसडोल की पूर्व विधायक शकुंतला साहू उनके ख़िलाफ़ हुई अनर्गल बयानों को लेकर रो पड़ी.