रायपुर। कौन बनेगा छत्तीसगढ़ से चौथा मुख्यमंत्री को लेकर पूरे प्रदेश में सरगर्मी बहुत तेज है. रोज़ नये नये नामों को लेकर राजनीतिक विश्लेषक अपनी अपनी राय देकर प्रदेश का माहोल गर्मा दिये है. बीजेपी इस बार के चुनाव में उम्मीद से ज़्यादा बंपर मतो से जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर आगे के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुवे भारी मंथन कर रही है. पार्टी के उच्च स्तर पर यहां की जाती समीकरण को भी देख कर विचार किया जा रहा है. वैसे बता दें छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुत क्षेत्र है. राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो इस बार आदिवासी समाज के लोगो ने बीजेपी को भारी मतो से जिताया है, जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश के मुखिया की ज़िम्मेदारी आदिवासी समाज से दे सकती है!
एक तरफ़ ये भी चर्चा ज़ोरो पर है कि राज्य में भाजपा किसी आदिवासी या पिछड़े वर्ग पर दांव लगा सकती है। इन वर्गों की महिला नेता भी हो सकती है, यही कारण है कि संभावित नाम में सबसे ऊपर रेणुका सिंह, विष्णु देव साय, राम विचार नेताम या ओ.पी. चौधरी हैं। वैसे देखा जाये तो राजधानी सहित प्रदेश के व्यापारी वर्ग और जनरल कैटेगरी की पहली पसंद रमन सिंह को माना जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री को लेकर चौंकायेगी, ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य के प्रभारी ओम माथुर ने भी चुनाव के दौरान एक बात कही थी कि जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, वह नाम चौंकाने वाला होगा। यही कारण है कि लोगों की नजर उस चेहरे पर है जो राज्य का नया मुख्यमंत्री बनने वाला है।