7th grade student murdered by slitting his throat in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में 7वीं कक्षा के छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई। छात्र के सिर पर गहरे चोट के निशान भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि वह पिछले 4 दिनों से लापता था। उसका शव जंगल में मिला। मौके से चाकू भी मिला है। मामला पटना थाना क्षेत्र के चंपाझार का है।
7th grade student murdered by slitting his throat in Chhattisgarh: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हत्या के मामले में पूछताछ के लिए 2 छात्रों को पटना थाने बुलाया था। पूछताछ के बाद 14 वर्षीय छात्रों में से एक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल चंपाझार निवासी अमन सिंह (12) 7वीं कक्षा का छात्र था। 20 नवंबर को वह साइकिल से ब्रेड बेचने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और स्कूल के दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
7th grade student murdered by slitting his throat in Chhattisgarh: इसके बाद छात्र के पिता रमेश सिंह ने 20 नवंबर की शाम पटना थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई। उससे जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कुछ खास पता नहीं चला।
परिजनों के आक्रोश के बाद पुलिस ने दो छात्रों से पूछताछ की। 22 नवंबर तक छात्र का पता नहीं चलने पर परिजन और ग्रामीण थाने पहुंचे। उन्होंने छात्र के लापता होने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया।
शुक्रवार को पुलिस ने चंपाझार गांव निवासी नौवीं कक्षा के छात्र परमेश्वर सिंह (14) और उसके साथ ब्रेड बेचने वाले एक अन्य छात्र को पूछताछ के लिए पटना थाने बुलाया। पूछताछ के बाद छात्र ने फांसी लगा ली।
7th grade student murdered by slitting his throat in Chhattisgarh: पूछताछ के दौरान दोनों छात्रों ने लापता छात्र अमन सिंह के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया, इसलिए पुलिस ने शाम को उन्हें छोड़ दिया। पूछताछ के बाद छोड़े गए छात्र परमेश्वर सिंह ने बीती रात अपने घर में फांसी लगा ली।
पुलिस पूछताछ के बाद छात्र डर गया
7th grade student murdered by slitting his throat in Chhattisgarh: परिजनों ने सुबह छात्र परमेश्वर का शव फंदे से लटकता देखा। उन्होंने तत्काल पटना पुलिस और ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। छात्र के पिता सुशील सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ के बाद परमेश्वर सिंह डर गया था। रात में वह सो गया।
कहां मिला सातवीं के छात्र अमन का शव?
छात्र की आत्महत्या के बाद पुलिस हरकत में आई। शनिवार को लापता छात्र अमन सिंह की साइकिल मिलने वाले घर के आसपास तलाशी शुरू की गई। छात्र का शव घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल में मिला। छात्र के गले पर कट के निशान मिले।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सूचना मिलने पर बैकुंठपुर डीएसपी कविता ठाकुर और पटना थानेदार विनोद पासवान की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर फोरेंसिक एक्सपर्ट एसके सिंह समेत डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है
डीएसपी कविता ठाकुर ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक छात्र के दोस्त ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हत्या में कौन-कौन लोग शामिल थे और हत्या की वजह क्या थी, इसकी पुष्टि की जा रही है।