ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

अमित शाह के दौरे से पहले 7 नक्सली ढेर: CG-तेलंगाना बॉर्डर पर महिला समेत मारे गए 6 पुरुष नक्सलाइट, AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद

7 Naxalites killed before Amit Shah visit: ग्रेहाउंड्स फोर्स ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर एक महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से एके-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से ही दोनों ओर से फायरिंग चल रही थी। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के एतुनगरम थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन जवानों ने मुठभेड़ में उन्हें ढेर कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसी हफ्ते बस्तर का दौरा करने वाले हैं।

मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली गई है

मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर, डिविजनल कमेटी मेंबर, एरिया कमेटी मेंबर और पार्टी के 2 सदस्य शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इस साल राज्य में 207 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह के दौरे से पहले नक्सली अभियान तेज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिसंबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे बस्तर में ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगे। नक्सलवाद को खत्म करने की रणनीति को लेकर अमित शाह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। उससे पहले जवानों ने नक्सल अभियान तेज कर दिया है।

What's your reaction?

Related Posts