3 killed in Raipur in 24 hours: रायपुर में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की हत्या हो चुकी है। ताजा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। जहां मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक ने अपने ही दोस्त की फावड़े से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद वह उसके शव के पास बैठ गया।
विनायक सिटी में मजदूरी करने वाले संतोष कुमार (40) और नोहर मानिकपुरी (23) एक साथ रहते थे। मंगलवार रात खाना खाने के बाद दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई।
बहस के दौरान संतोष ने नोहर पर ताना मारते हुए कहा, ‘अपनी कमाई का कुछ हिस्सा घर भी भेजा करो।’ यह बात नोहर को चुभ गई। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच नोहर ने संतोष का गला दबा दिया और पास में पड़े फावड़े से उसके सिर पर कई बार वार किया।
सिर फटने से मौत
हमले में संतोष का सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर आसपास के मजदूर मौके पर पहुंचे तो नोहर अपने दोस्त संतोष के शव के पास बैठा था। इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुरानी बस्ती पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पूछताछ में पता चला कि दोनों साथ में रहते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। दोहरे हत्याकांड में 8 आरोपी गिरफ्तार सोमवार को हुए गैंगवार के बाद पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पक्षों से 4-4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
इन बदमाशों को पकड़ने के लिए 2 एएसपी, 3 डीएसपी समेत 6 थाना प्रभारियों की टीम बनाई गई थी। पुलिस ने आरोपियों को आसपास के इलाकों के साथ ही अपने परिचितों के घरों में घूमते हुए पकड़ा है।
सभी घायल और आरोपी पुराने बदमाश हैं
रायपुर एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि इस मामले में सभी घायल और आरोपी पुराने बदमाश हैं। इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में अपराध दर्ज हैं। कुछ आरोपी सजा काटकर जेल से बाहर आ चुके हैं। मामले की जांच की जा रही है। भविष्य में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
मोहल्ले और साहू समाज के लोगों ने किया था चक्का जाम
रायपुर में मंगलवार शाम हुए गैंगवार और दोहरे हत्याकांड से नाराज आमासिवनी और साहू समाज के लोगों ने चक्का जाम कर दिया था। उन्होंने इस मामले में जांच के दौरान समाज के लोगों के साथ की गई बदसलूकी पर आपत्ति जताई थी। लोगों ने मुख्य सड़क से शराब की दुकान हटाने की भी मांग की थी।