ब्रेकिंग खबरें

अन्य खबरेंछत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में एक्सपो ऐप ने लूटे करोड़ों रुपए: 181 करोड़ गवाएं, फिर 200 लोगों से करोड़ों की ठगी, जानिए कैसे लालच में आए ?

200 People Cheated Of Rs 5 Crore In Gariaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में करीब 200 लोगों से 5 गुना मुनाफे के नाम पर 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई। लोगों ने ट्रेड एक्सपो एप के जरिए पैसा लगाया था, लेकिन अब वे पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं। राजिम पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

पीड़ित संतोष देवांगन ने बताया कि राजाराम तारक, शरद चंद शर्मा और पीपरछेड़ी छात्रावास अधीक्षक यशवंत नाग ने रकम को पांच गुना करने का वादा किया था। सैकड़ों लोग झांसे में आ गए और 5 करोड़ से ज्यादा का निवेश कर दिया। शुरुआती 3 महीने में रिटर्न भी डॉलर में मिला।

3 महीने तक रिटर्न भी मिला

एक साल पहले ट्रेड एक्सपो नाम से ट्रेडिंग एप लॉन्च किया गया था। इन सक्रिय एजेंटों ने अलग-अलग तरीकों से इसका प्रचार-प्रसार किया। इससे कई लोग एप से जुड़ गए। निवेश की रकम के आधार पर निवेशकों के खाते में रोजाना आधे से एक फीसदी ब्याज दर पर पैसा भी जमा होता था।

निवेशकों के अनुसार पैसा सीधे दुबई जा रहा था और रिटर्न डॉलर में मिल रहा था। इस रिटर्न का विज्ञापन देकर कारोबार को बढ़ाया गया। 3 महीने तक रिटर्न भी दिया गया। इसके बाद निवेशकों की संख्या और निवेश की राशि भी बढ़ने लगी।

मकान बेचकर किया निवेश

रिटर्न मिलने पर लोगों ने बाजार से ब्याज पर पैसा लेकर निवेश करना शुरू कर दिया। शिक्षकों ने अपनी बचत निवेश कर दी। बताया जा रहा है कि जिले के एक दर्जन पुलिसकर्मी भी ठगी के शिकार हुए। परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर पैसा निवेश किया गया है।

चिटफंड में डूब चुके हैं 181 करोड़

सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार जिले के 93 हजार 598 लोग 7 साल पहले अलग-अलग चिटफंड कंपनियों में 181 करोड़ गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा 100 करोड़ का निवेश राजिम अनुविभाग में हुआ। ट्रेडिंग एप में फंसे ज्यादातर लोग भी इसी राजिम इलाके से आते हैं।

पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया

एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि राजिम पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में भी लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

What's your reaction?

Related Posts