12th Class Girl Students And Teachers Dance: स्कूल शिक्षा को लेकर सरगुजा संभाग से 2 बड़ी खबरें सामने आई हैं। बलरामपुर के वाड्रफनगर में विदाई पार्टी के दौरान अश्लील गानों पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिक्षिकाएं भी छात्राओं के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
वहीं, 17 फरवरी को अंबिकापुर से भी विदाई पार्टी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें पार्टी के बाद आत्मानंद स्कूल बतौली के छात्र हाईवे पर स्टंट कर रहे थे। अब सरगुजा कलेक्टर और डीईओ ने सख्त कार्रवाई करते हुए 11 छात्रों को निलंबित कर दिया है और उन्हें परीक्षा से वंचित करने का नोटिस जारी किया है।

पहला मामला, बलरामपुर में अश्लील गानों पर डांस
14 फरवरी को वाड्रफनगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था। इस विदाई पार्टी में 12वीं की छात्राएं शामिल हुई थीं। इस विदाई पार्टी में छात्राओं ने ‘लगता चाप के मुआइ देबा का हो’ जैसे अश्लील गानों पर खूब डांस किया था।
इस बीच, पार्टी में अश्लील गाना बजने से रोकने के बजाय प्राचार्य रामनाथ नायक और शिक्षक संतोष साहू छात्रों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच किसी छात्र ने इस डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
अभिभावकों में रोष, डीईओ ने दिए जांच के आदेश
इस घटना के बाद अभिभावकों में भी रोष देखा जा रहा है। कई लोगों का कहना है कि इससे स्कूल की छवि खराब होगी। मामला बढ़ने के बाद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही है।
दूसरा मामला- अंबिकापुर में सड़क पर स्टंट, परीक्षा से वंचित होंगे छात्र
सोमवार 17 फरवरी को अंबिकापुर के आत्मानंद स्कूल बतौली के छात्रों ने एक निजी होटल में विदाई पार्टी रखी। पार्टी के बाद उन्होंने खतरनाक तरीके से वाहनों की खिड़कियों से लटककर रिंग रोड और नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार में स्टंट किए।
उन्होंने खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विदाई पार्टी के बाद कार में खतरनाक स्टंट करने और शराब की बोतलें लहराने वाले 12वीं के छात्रों पर कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर और डीईओ ने आत्मानंद बटौली के 11 छात्रों को निलंबित करने और परीक्षा से वंचित करने का नोटिस जारी किया है। वहीं मणिपुर पुलिस ने 8 वाहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।














