ब्रेकिंग खबरें

खेल

श्रेयांका पाटील और साइका इशाक को विमेंस टीम में मौका

इंग्लैंड सीरीज के लिए BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने विमेंस टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज रेणका ठाकुर ने इंजरी के बाद वापसी की है। जेमिमा रोड्रिग्ज को टेस्ट टीम में जगह मिली। दोनों टेस्ट डेब्यू कर सकती हैं।

21 साल की स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर श्रेयांका पाटील और 28 साल की लेफ्ट आर्म स्पिनर साइका इशाक को टी-20 सीरीज में चुना गया। दोनों को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली।

टेस्ट और टी-20 दोनों टीमों की कप्तानी हरमनप्रीत कौर ही करेंगी। सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होगी। इंग्लैंड के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भी भारत की टीम चुनी गई है।

WPL में चमकी थीं इशाक और श्रेयांका
ऑफ स्पिन ऑलराउंडर श्रेयांका पाटील इसी साल विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में चमकी थीं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलते हुए 6 विकेट लिए थे। यहां से उन्हें वेस्टइंडीज के फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी खेलने का मौका मिला था। वह पिछले दिनों इंग्लैंड-ए के खिलाफ भी इंडिया-ए से खेली थीं।

लेफ्ट आर्म स्पिनर साइका इशाक ने मुंबई इंडियंस से खेलते हुए WPL में प्रभावित किया था। वह टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर बॉलर्स में 15 विकेट के साथ चौथे नंबर पर रही थीं। इशाक और श्रेयांका के शामिल होने से राजेश्वरी गायकवाड और देविका वैद्य को मौका नहीं मिल सका।

टी-20 टीम में इशाक और श्रेयांका के साथ अनुभवी दीप्ति शर्मा और लेग स्पिनर मन्नत कश्यप के रूप में 4 स्पिनर्स हैं। RCB से ही खेलने वालीं कनिका आहूजा को भी टीम में जगह मिली है।

What's your reaction?

Related Posts